31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ह्यूमन ट्रैफिकिंग व दलाली के आरोपी को अदालत में पेश किया गया

कैप्शन ….वामदेव को जेल ले जाते पुलिस कर्मीहेडलाइन….सलाखों के पीछे भेजा गया वामदेव प्रतिनिधि, लातेहार.ग्रामीण आदिवासी युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली एवं गुड़गांव भेजनेवाले बाबा वामदेव राम को सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार दिनेश की अदालत में प्रस्तुत किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया […]

कैप्शन ….वामदेव को जेल ले जाते पुलिस कर्मीहेडलाइन….सलाखों के पीछे भेजा गया वामदेव प्रतिनिधि, लातेहार.ग्रामीण आदिवासी युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली एवं गुड़गांव भेजनेवाले बाबा वामदेव राम को सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार दिनेश की अदालत में प्रस्तुत किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. महुआडांड़ थाना क्षेत्र की निवासी एक लड़की ने गांव की ही सबिता देवी, रामदेव कामत तथा तारा कुमारी के खिलाफ एससी-एसटी थाना में कांड संख्या 03/13 दर्ज कराया था. इसमें उसने बताया था कि उपरोक्त लोग उसे काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गये थे तथा बाबा वामदेव राम उर्फ रामजी महाराज नामक कथित संन्यासी के आश्रम में रखा था. एफआइआर में कहा गया है कि उक्त संन्यासी एवं ललन कुमार नामक व्यक्ति ने उसके साथ महीनों शारीरिक संबंध बनाया. बाबा वामदेव ने कई नेताओं के पास भी उसे भेज कर धंधा कराया. बाबा वामदेव, सविता देवी, रामदेव कामत, कपिलदेव चौधरी तथा प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ भादवि की धारा 367, 368, 370, 371, 376, 316, 313, 406,120 बी तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(10) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, थाना प्रभारी महुआडांड़ ने 17 अगस्त को बाबा वामदेव को रांची के हटिया स्थित किराये के घर से गिरफ्तार किया था. संन्यासी की वेशभूषा में अदालत में पेश उक्त आरोपी को देख कर लोग कई तरह की चर्चा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें