रांची: कोकर के गढ़ाटोली कब्रिस्तान के समीप इनोवा कार (डीएल-4 सीएइ-3070) के चालक ने रविवार की रात 10.15 बजे ट्रांसफरमर में धक्का मार दिया, जिससे पूरे इलाके की बिजली गुल हो गयी. बताया जाता है कि कार चला रहा व्यक्ति नशे में धुत था.
दुर्घटना के बाद जब छायाकार ने घटनास्थल पर तसवीर लेने की कोशिश की, तो वह व्यक्ति छायाकार से उलझ गया और गाली गालौज करने लगा.
कैमरा छीन कर तोड़ने का भी प्रयास किया.
इसके पूर्व सदर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी, लेकिन आधे घंटे तक वहां पुलिस नहीं पहुंची. उस दौरान चालक अपने आठ-दस सहयोगियों को बुला चुका था और छायाकार के साथ मारपीट पर उतारू हो गया था. बाद में आसपास के लोगों के जमा होने पर सभी वहां से भागे. कार के आगे किसी कंपनी के डायरेक्टर का बोर्ड लगा हुआ था. धक्का लगने के बाद चालक ने उसे हटा लिया.