11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कान्हा का जन्मोत्सव मना

भगवान कृष्ण के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को काफी संख्या में भक्तों ने राधा कृष्ण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. राजधानी के विभिन्न मंदिरों को सजाया संवारा गया था. शाम से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी. रात 12 […]

भगवान कृष्ण के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को काफी संख्या में भक्तों ने राधा कृष्ण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. राजधानी के विभिन्न मंदिरों को सजाया संवारा गया था. शाम से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी. रात 12 बजे कई मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भगवान की मंगल स्तुति व आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. भक्तों ने दिन भर उपवास रख कर घरों में लड्डू गोपाल को झूले पर सजाया. कई घरों में छोटी-छोटी झांकियां सजायी गयी थी. रात 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के बाद उनकी आरती उतारी गयी. उन्हें माखन मिसरी,धनिया सहित अन्य प्रसाद व फल फूल अर्पित किया गया. प्रसाद ग्रहण करने के बाद भक्तों ने उपवास तोड़ा. इस अवसर पर जन्म कथा सुनायी गयी और भगवान विष्णु के सहस्त्रनामों का जाप किया. शिव मंदिर महावीर मंदिर डोरंडा श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति प्रांगण डोरंडा में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन हुआ. मंदिरों को भव्य रूप दिया गया था. लड्डू गोपाल का झूला लगा हुआ था. मंदिर परिसर में भगवान विष्णु के विभिन्न अवतार और राधा-कृष्ण की मनमोहक प्रतिमा रखी गयी थी. अध्यक्ष हरि प्रसाद विजवर्गीय आदि ने पूजा-अर्चना की गयी और रात 12 बजे भगवान की आरती कर प्रसाद का वितरण किया.श्री राम भरत मिलाप समिति श्री राम भरत मिलाप समिति के तत्वावधान में श्री राधाकृष्ण बाल रूप प्रतियोगिता आयोजित हुई. विभिन्न समितियों की ओर से सेवा शिविर लगाया गया. भजन आदि का कार्यक्रम हुआ. यहां सोमवार को उत्सव का आयोजन होगा. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामजी लाल सारडा, जयनारायण साव, बीके विजय, सरदार अशोक सिंह, जय नारायण विजय, पुरुषोतम विजयवर्गीय आदि शामिल हुए. राधा कृष्ण मंदिर, हिनू चौक हिनू चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर को भव्य रूप से सजाया संवारा गया था. काफी संख्या में भक्तों ने मंदिर में आकर पूजा अर्चना की. शाम में भजन आदि का आयोजन हुआ. रात में पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण हुआ. एयरपोर्ट के पीछे स्थित हुंडरू में शिव मंदिर परिसर में जन्माष्टमी का आयोजन हुआ. भगवान के जन्मोत्सव के साथ अखंड कीर्तन का समापन हुआ. इसमें छोटेलाल गोप, छोटू साव, जितेंद्र साहू, अरुण गोप, रंजीत गोप आदि का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें