18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारनपुर दंगा. जांच समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

सहारनपुर दंगा पर राजनीतिजांच दल ने रिपोर्ट सौंपी : प्रशासनिक लापरवाही और भाजपा सांसद जिम्मेदारसपा नेता नरेश अग्रवाल बोले : सांप्रदायिक नहीं, लापरवाही का दंगा थाउत्तर प्रदेश् भाजपा की सफाई : राजनीतिक कर रही है समाजवादी पार्टीएजेंसियां, लखनऊउत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हाल में हुए दंगों की जांच के लिए लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह […]

सहारनपुर दंगा पर राजनीतिजांच दल ने रिपोर्ट सौंपी : प्रशासनिक लापरवाही और भाजपा सांसद जिम्मेदारसपा नेता नरेश अग्रवाल बोले : सांप्रदायिक नहीं, लापरवाही का दंगा थाउत्तर प्रदेश् भाजपा की सफाई : राजनीतिक कर रही है समाजवादी पार्टीएजेंसियां, लखनऊउत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हाल में हुए दंगों की जांच के लिए लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अगुवाई में गठित दल ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें कहा गया है कि प्रशासनिक नाकामी और भाजपा सांसद राघव लखनपाल के कारण दंगे हुए. सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने रविवार को यह जानकारी दी. कहा कि यह सांप्रदायिक नहीं, लापरवाही का दंगा था.उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों पर मुकदमा कर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि अधिकारी सचेत हों. यह संदेश जाये कि गलती करने पर कार्रवाई होगी. अग्रवाल ने कहा, ‘भाजपा दूध की धुली नहीं है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहूंगा कि वह लाल किले से तो कहते हैं कि सांप्रदायिकता को 10 साल के लिए रोक कर देखा जाये, लेकिन अपनी ही पार्टी के सांप्रदायिक तत्वों को नहीं रोक पा रहे हैं.’ सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में भाजपा के स्थानीय सांसद लखनपाल पर शहर में घूम-घूम कर दंगाइयों को उकसाने का आरोप लगाया गया है. साथ ही कहा गया है कि दंगे के लिए प्रशासनिक लापरवाही जिम्मेदार रही, क्योंकि फसाद भड़कने के बाद ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ.क्या है मामला26 जुलाई को सहारनपुर के कुतुबशेर इलाके में एक विवादित स्थल पर निर्माण कार्य को लेकर दो अल्पसंख्यक समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 जख्मी हुए. दंगाइयों ने अनेक दुकानें जला दी थीं.समिति में सिर्फ मंत्री और सपा के नेतालोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, ग्रामीण विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप, प्राविधिक शिक्षा मंत्री शिवाकांत ओझा, युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष आशू मलिक तथा मुरादाबाद के सपा जिलाध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशीरिपोर्ट विरोधाभासी : भाजपाभाजपा ने जांच दल की रिपोर्ट को विरोधाभासी बताया है. पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट एक तरफ दंगे के लिए प्रशासनिक नाकामी को जिम्मेदार ठहराती है, तो भाजपा सांसद पर भी आरोप लगाती है. जब प्रशासन की नाकामी सामने आ रही है, तो भाजपा कैसे जिम्मेदार हो सकती है. जांच समिति सरकार की नहीं, सपा की थी, जो अपनी सरकार की नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है. वह राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा पर आरोप मढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें