21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवीएनएल के पुराने एमडी ने नये एमडी को निलंबित किया

एमडी को लेकर विवाद गहराया, साजिश और गड़बड़ी का आरोप लगायावरीय संवाददातारांची. टीवीएनएल अध्यक्ष चमरा लिंडा द्वारा हटाये गये एमडी जीएल त्रिपाठी ने नवनियुक्त एमडी रामअवतार साहू को निलंबित कर दिया है. इससे संबंधित एक आदेश उन्होंने अपने आवास से जारी किया है. श्री त्रिपाठी ने बताया कि श्री साहू की नियुक्ति अध्यक्ष कर ही […]

एमडी को लेकर विवाद गहराया, साजिश और गड़बड़ी का आरोप लगायावरीय संवाददातारांची. टीवीएनएल अध्यक्ष चमरा लिंडा द्वारा हटाये गये एमडी जीएल त्रिपाठी ने नवनियुक्त एमडी रामअवतार साहू को निलंबित कर दिया है. इससे संबंधित एक आदेश उन्होंने अपने आवास से जारी किया है. श्री त्रिपाठी ने बताया कि श्री साहू की नियुक्ति अध्यक्ष कर ही नहीं सकते और न ही सरकार द्वारा नियुक्त एमडी को वह हटा सकते हैं. यही वजह है कि वह आज भी एमडी हैं और अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए साजिश और गड़बड़ी के आरोप में तेनुघाट ललपनियां के जीएम रामअवतार साहू को निलंबित कर दिया है. दूसरी ओर श्री साहू एमडी के पद पर अभी भी काम कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह अध्यक्ष के आदेश का पालन कर रहे हैं. अध्यक्ष ने उन्हें एमडी बनाया है और वह एमडी हैं. चेयरमैन ने गेस्ट हाउस खाली करने का दिया आदेशइधर टीवीएनएल के चेयरमैन चमरा लिंडा ने अशोक नगर रोड नंबर चार स्थित क्वार्टर नंबर ए-440 को खाली करने का आदेश दिया है. यह टीवीएनएल का गेस्ट हाउस है. जहां निवर्तमान एमडी जीएल त्रिपाठी रहते हैं. बताया गया कि श्री त्रिपाठी यह कह कर आवास नहीं खाली कर रहे हैं कि सरकार ने उन्हें नहीं हटाया है. वह अध्यक्ष के आदेश को नहीं मानते. श्री त्रिपाठी ने सरकार से टीवीएनएल जैसी संस्था को बचाने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें