17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी पूंजी भंडार 64 करोड़ डॉलर घटा

मुंबई. देश का विदेशी पूंजी भंडार आठ अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 64.33 करोड़ डॉलर घट कर 319.3472 अरब डॉलर रह गया, जो 19,656.2 अरब रु पये के बराबर है. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को ये साप्ताहिक आंकड़े जारी किये. विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 64.67 […]

मुंबई. देश का विदेशी पूंजी भंडार आठ अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 64.33 करोड़ डॉलर घट कर 319.3472 अरब डॉलर रह गया, जो 19,656.2 अरब रु पये के बराबर है. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को ये साप्ताहिक आंकड़े जारी किये. विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 64.67 करोड़ डॉलर घट कर 292.0465 अरब डॉलर हो गया, जो 18,003.4 अरब रु पये के बराबर है. इसी अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 21.1738 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,275.6 अरब रु पये के बराबर है. इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 25 लाख डॉलर बढ़ कर 4.4246 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 272.4 अरब रु पये के बराबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें