हटिया: जगन्नाथपुर पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने थाना क्षेत्र से सबसे पहले तीन युवकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.
इनमें दो मोटरसाइकिल की चोरी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से की गयी थी. गिरफ्तार युवकों में छोटू बड़ाइक, शिवम पटवा व रोशन लोहरा शामिल हैं, जो बिरसा चौक बाइपास के रहनेवाले हैं. इनकी निशानदेही पर हेसाग तालाब से पुलिस ने एक और मोटरसाइकिल बरामद किया. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.
इधर, पुलिस ने थाना क्षेत्र से दो और युवक चांद चौबे व अमित डे उर्फ बंगाली को गिरफ्तार किया. उनके पास से लोहे का प्लेट बरामद किया गया. लोहे के प्लेट को एक टेंपो में लोड कर ले जा रहे थे. पुलिस ने गश्ती के दौरान उन्हें धर दबोचा. टेंपो को जब्त कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.