पुलिस प्रत्येक आपराधिक गिरोह की भूमिका पर कर चुकी जांच किसी की संलिप्तता के बिंदु पर पुलिस को नहीं मिल रहे साक्ष्य रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के इटहे नदी के पास से गत सोमवार की रात अपहृत निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा के अपहरण के आठ दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस उनकी तलाश नहीं कर पायी है. पुलिस ने मंगलवार को भी भीम सिंह मुंडा को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस जांच के दौरान अब तक अपहरण के मामले में हर गिरोह की संलिप्तता के संबंध में पड़ताल की जा चुकी है. रांची में पूर्व में अपहरण की घटना को अंजाम दे चुके गिरोह के जुड़े लोगों के पीछे भी पुलिस ने अपने मुखबिर को लगाया, लेकिन इसके बाद भी कुछ पता नहीं चला. हालांकि कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें पतरातू में कहीं छिपा कर रखा है. पुलिस ने सूचना पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जानकारी के अनुसार अपहरण के मामले में पुलिस अब तक 30 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा भीम सिंह मुंडा के करीबी करीब 20 लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. करीबियों ने पुलिस को बताया कि भीम सिंह मुंडा के पास रुपये ही नहीं थे. तो फिर उनका अपहरण कोई क्यूं करेगा. पुलिस की जांच में पता चला है कि अपहरण के मामले में एक इंटर स्टेट गिरोह का हाथ है. वर्जन अपहृत भीम सिंह मुंडा को तलाशने का प्रयास जारी है. फिलहाल पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिले हैं. उन्हें बरामद करने का प्रयास जारी है. सुरेंद्र कुमार झा(ग्रामीण, एसपी)
BREAKING NEWS
भीम सिंह मुंडा को तलाशने में नाकाम पुलिस
पुलिस प्रत्येक आपराधिक गिरोह की भूमिका पर कर चुकी जांच किसी की संलिप्तता के बिंदु पर पुलिस को नहीं मिल रहे साक्ष्य रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के इटहे नदी के पास से गत सोमवार की रात अपहृत निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा के अपहरण के आठ दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement