29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि के अनुसार रत्न धारण से बचें

ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग रांची. ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग में हमारे साथ थे ज्योतिषी डॉ सुनील बर्मन (स्वामी दिव्यानंद). ज्योतिष काउंसलिंग का आयोजन प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को किया गया. काउंसलिंग के दौरान उन्होंने कई पाठकों के ज्योतिषीय सवालों के जवाब दिये. काउंसलिंग के दौरान उन्होंने रत्न धारण के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि […]

ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग रांची. ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग में हमारे साथ थे ज्योतिषी डॉ सुनील बर्मन (स्वामी दिव्यानंद). ज्योतिष काउंसलिंग का आयोजन प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को किया गया. काउंसलिंग के दौरान उन्होंने कई पाठकों के ज्योतिषीय सवालों के जवाब दिये. काउंसलिंग के दौरान उन्होंने रत्न धारण के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसी भी कुंडली के विश्लेषण में न केवल राशि; बल्कि जातक के लग्न, पंचमेश, भाग्येश के अतिरिक्त कुंडली की अन्य स्थितियों पर भी ध्यान दिया जाता है. उनका अध्ययन किया जाता है. आमतौर पर जातक कुंडली में उसकी राशि के अनुसार रत्न धारण की जानकारी रखते हैं. लेकिन ऐसा करना स्वयं को हानि पहुंचाने के बराबर होता है. रत्न धारण से पूर्व राशि और राशिस्थ ग्रह की स्थिति का भी अध्ययन किया जाता है. आगे उन्होंने बताया कि किसी भी जातक के लिए रत्न धारण की सलाह उसके लग्नेश, पंचमेश और भाग्येश के अनुसार दी जाती है. इन्हीं तीनों की स्थिति के अनुसार जातक को रत्न कई बार आजीवन धारण करने होते हैं. लेकिन इन तीनों की स्थिति के आधार पर आजीवन रत्न नहीं भी धारण करना होता है. कई बार एक या दो में ही रत्न धारण कराया जाता है. आगे उन्होंने कहा कि लग्नेश कुंडली का वह भाव है, जो पूरी कुंडली को संचालित करता है. लग्न से जातक के स्वभाव, व्यक्त्वि के अलावा स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में भी पता चलता है. वहीं, भाग्येश जातक के भाग्य को निर्धारित करता है. कुंडली में पंचमेश विद्या, बुद्धि, संतान के अलावा मस्तिष्क का प्रतिनिधित्व करता है. यदि उक्त तीनों की स्थिति कुंडली में कमजोर है, तो रत्न धारण करने होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें