(फोटो : कौशिक)भाजपा का कांके विधानसभा स्तरीय सम्मेलन वरीय संवाददाता, रांचीछत्तीसगढ़ के केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा है कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में माता-पुत्र की सरकार विदा हुई, उसी तरह झारखंड में पिता-पुत्र की सरकार विदा होगी. यहां की जनता में सरकार को लेकर आक्रोश है. इस आक्रोश को मतों में बदलने का काम कार्यकर्ता का है. कार्यकर्ता की पसंद व्यक्ति नहीं, कमल का फूल है. श्री चंद्राकर मंगलवार को गांधीनगर कम्युनिटी हॉल में भाजपा के विधानसभा (कांके) स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन राज्य बनाये थे. छत्तीसगढ़ और उत्तरांचल कहां चले गये. झारखंड कहां रह गया. इसके पीछे कारण राजनीतिक अस्थिरता है. इसे दूर करना है. विधायक छोड़, सब बोले इस मौके स्थानीय विधायक रामचंद्र बैठा को छोड़ सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी. श्री बैठा को जब बोलने के लिए कहा गया तो बीमारी का बात कह कर कुछ नहीं बोले. पूर्व विधायक रामचंद्र नायक ने कहा कि प्रत्याशी कौन होगा, यह पार्टी तय करे. कार्यकर्ता उनके साथ हैं. प्रदेश प्रवक्ता कमाल खान ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों ने झारखंड का बहुत नुकसान किया है. ग्रामीण जिला अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने संगठन को मजूबत करने की बात कही. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता को नेताओं से अपेक्षा होनी चाहिए. 388 बूथ, 400 उपस्थिति : सीपी सिंहरांची के विधायक सीपी सिंह ने विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांके विधानसभा क्षेत्र में 388 बूथ हैं, यहां उपस्थिति मात्र 400 कार्यकर्ताओं की है. एक-एक बूथ से पांच-पांच कार्यकर्ता भी आते तो 1500 से अधिक कार्यकर्ता हो जाते. अगर केवल सम्मेलन कर कोरम पूरा करना है, तो यह गलत उद्देश्य है. चैन से सो गये तो हम अपने उद्देश्यों में सफल नहीं हो सकते. 25 साल से बीजेपी विधायक, फिर भी समस्या बरकारपूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज वाजपेयी ने कहा कि कांके को हम 25 साल से भाजपा विधायक देते आये हैं. इसके बाद समस्या जस की तस है. कई सड़कों की स्थिति चलने लायक नहीं है. चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं होती है. कांके विधानसभा के प्रभारी शिवकुमार सिंह ने हस्तक्षेप कर उन्हें बैठाया. स्वागत गोंदा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने किया.
BREAKING NEWS
दिल्ली में विदा हुए माता-पुत्र, यहां होंगे पिता-पुत्र : चंद्राकर
(फोटो : कौशिक)भाजपा का कांके विधानसभा स्तरीय सम्मेलन वरीय संवाददाता, रांचीछत्तीसगढ़ के केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा है कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में माता-पुत्र की सरकार विदा हुई, उसी तरह झारखंड में पिता-पुत्र की सरकार विदा होगी. यहां की जनता में सरकार को लेकर आक्रोश है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement