फोटो : प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देतीं डॉ रागिनी मिंज व अन्ययक्ष्मा रोग प्रतिरोधण क्षमता जांच प्रशिक्षण शिविर का समापनइटकी . राज्य यक्ष्मा प्रदर्श केंद्र द्वारा यक्ष्मा आरोग्यशाला के सभागार में आयोजित दो दिवसीय यक्ष्मा रोग प्रतिरोधण क्षमता जांच प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ. मौके पर प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. केंद्र के निदेशक सह यक्ष्मा आरोग्यशाला की अधीक्षक डॉ रागिनी मिंज ने प्रमाण पत्रों का वितरण किया. समारोह में डॉ मिंज ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देश में पहली बार 120 जिलों में यक्ष्मा रोग के प्रतिरोधण क्षमता की जांच किये जाने की योजना है. इस योजना में राज्य के चतरा, रामगढ़, गिरिडीह व खरसावां जिलों को भी शामिल किया गया है. शिविर में प्रशिक्षक के रूप में डॉ मिंज के अलावा राज्य यक्ष्मा प्रदर्श केंद्र के राज्य प्रशिक्षक डॉ ए मित्रा, डब्ल्यूएचओ के डॉ वैभव घुरे, आइआरएल के डॉ रंजीत प्रसाद व चतरा जिले के डीटीओ डॉ कृष्ण कुमार शामिल थे. शिविर में प्रशिक्षणार्थियों के रूप में चतरा जिले के चिकित्सक, एसटीएस, एसटीएलएस, एलटी व डाटा इंट्री ऑपरेटर ने भाग लिया.
प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाण पत्र
फोटो : प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देतीं डॉ रागिनी मिंज व अन्ययक्ष्मा रोग प्रतिरोधण क्षमता जांच प्रशिक्षण शिविर का समापनइटकी . राज्य यक्ष्मा प्रदर्श केंद्र द्वारा यक्ष्मा आरोग्यशाला के सभागार में आयोजित दो दिवसीय यक्ष्मा रोग प्रतिरोधण क्षमता जांच प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ. मौके पर प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement