18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स ब्लड बैंक पर बोझ बढ़ा

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल के ब्लड बैंक में मुफ्त ब्लड यूनिट लेनेवालों की संख्या इस महीने बढ़ गयी है. बिना रिप्लेसमेंट किये कार्ड के माध्यम से खून लेनेवाले लोग ब्लड बैंक में ज्यादा आ रहे हैं. फ्री यूनिट लेने से इसका सीधा असर ब्लड बैंक के स्टॉक पर पड़ता है. स्टॉक तेजी से […]

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल के ब्लड बैंक में मुफ्त ब्लड यूनिट लेनेवालों की संख्या इस महीने बढ़ गयी है. बिना रिप्लेसमेंट किये कार्ड के माध्यम से खून लेनेवाले लोग ब्लड बैंक में ज्यादा आ रहे हैं. फ्री यूनिट लेने से इसका सीधा असर ब्लड बैंक के स्टॉक पर पड़ता है. स्टॉक तेजी से घटने लगता है, जिससे जरूरतमंद लोगों को खून नहीं मिलता.

रिम्स के ब्लड बैंक के आंकड़ों की मानें तो अगस्त में एक सप्ताह में 130 से ज्यादा यूनिट खून में फ्री में देना पड़ा. यह यूनिट हिमोफिलिया, थैलेसिमिया, एचआइवी, जेएसएसके, बिना डोनर के मरीज एवं कार्ड ले कर आनेवाले लोगों को दिया गया.

जरूरतमंद लोगों को नहीं मिलता डोनर कार्ड : ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदाता से कैंप के माध्यम से ब्लड की यूनिट जमा की जाती है. ब्लड रिप्लेसमेंट के लिए डोनर की मदद ली जाती है, लेकिन कई बार डोनर नहीं मिलने से ब्लड यूनिट का स्टॉक कम हो जाता है. जानकारों की मानेंतो स्वैच्छिक रक्तदाता अगर जरूरतमंद लोगों को ही अपना कार्ड दें तो फ्री ब्लड यूनिट का भार कम हो जायेगा.

जितना संग्रह उतनी फ्री यूनिट : रिम्स ब्लड बैंक में कैंप के माध्यम से जितना ब्लड यूनिट संग्रह किया जाता है करीब उतना ही ब्लड बैंक से फ्री यूनिट दिया जाता है. सूत्रों की मानें तो रिम्स ब्लड बैंक में एक माह में 350 सौ से 450 यूनिट ब्लड संग्रह होता है. इतना ही यूनिट खून बांट भी दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें