रांची: किशोरगंज निवासी एक महिला रविवार को जब अपने भाई को राखी बांध कर लटमा रोड स्थित ससुराल पहुंची, तब ससुराल वालों ने महिला को घर में घुसने नहीं दिया.
ससुरालवाले महिला से दहेज की मांग करने लगे. उस महिला को ससुराल पहुंचाने उसका भाई साथ भाई भी साथ गया था. घर के अंदर घुसने नहीं देने के बाद महिला अपने भाई के साथ रोते बिलखते थाना पहुंची और मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की.
महिला ने पति विकास सिंह, सास, ससुर और जेठानी पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. महिला के अनुसार वह अपने मायके में थी. रविवार के दिन अपने भाई को राखी बांधने के बाद जब वह अपने भाई के साथ लटमा रोड स्थित रत्ना प्रिया अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पहुंची, तो ससुराल वाले बाहर निकल आये और घर में घुसने तक नहीं दिया. उसे जबरन वहां से धक्का देकर हटा भगा दिया गया. महिला के अनुसार ससुराल वाले काफी दिनों से उससे दहेज की मांग कर रहे हैं.