साओ पॉउलो. बचपन में जुदा हुई मां को ढूंढने निकली एक महिला को ऐसी बात पता चली कि उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. उसे मालूम हुआ कि सात साल पहले जिस शख्स से उसने शादी की थी, सही मायने में वह उसका भाई है. ब्राजील में रहने वालीं 39 साल की एड्रियाना और 37 साल के उनके पति के लींड्रो साथ यह अजीब घटना हुई. इन दोनों की छह साल की एक बेटी भी है. करीब सात साल पहले शादी करनेवाले इस जोड़ी के अंदर सामान्य बात यह थी कि दोनों की माताओं ने उन्हें बचपन में छोड़ दिया था. दोनों की मां का नाम मारिया ही था और वे उन्हें ढूंढना चाहते थे. इस दौरान पति-पत्नी के मन में कभी यह ख्याल नहीं आया कि उन दोनों की मां एक ही हो सकती है.एड्रियाना जब एक साल की थीं, तभी से उन्होंने अपनी मां को नहीं देखा. उनकी मां उन्हें उनके पिता के पास छोड़ कर चली गयी थीं. वहीं, लींड्रो को उनकी मां आठ साल की उम्र में छोड़ गयी थीं और उनकी परवरिश उनकी सौतेली मां ने की थी. एहड्रयाना जब बड़ी हुईं, तो एक शख्स से उनकी शादी हुई, जो 15 साल तक चली. फिर वह शादी टूटी, तो आज से करीब 10 साल पहले उनकी मुलाकात लींड्रो से हुई. दोनों में प्यार हुआ और दोनों साथ रहने लगे.इस दौरान एड्रियाना अपनी मां को खोजने के बारे में सोचती रहीं. आखिरकार उन्होंने एक रेडियो स्टेशन की मदद ली और इसमें कामयाबी भी मिली. रेडियो स्टेशन ने मारिया की मां को ढूंढ निकाला और ऑन एयर उनकी मुलाकात एड्रियाना से करवाई. बातचीत के आखिर में एड्रियाना की मां ने बताया कि उनका लींड्रो नाम का एक बेटा भी था, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यह सुन कर एड्रियाना को झटका लगा. भावुक होकर उन्होंने कहा कि यह क्या बोल रही हैं आप? लींड्रो तो मेरे पति हैं. अब मुझे घर जाने में भी डर लग रहा है. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं और शायद ही अब वह मुझे चाहेंगे.एड्रियाना और लींड्रो के लिए यह खुलासा किसी त्रासदी से कम नहीं था. उनके पिता तो अलग-अलग थे, लेकिन मां एक ही थी, मगर बाद में लींड्रो और एड्रियाना ने रेडियो स्टेशन को बताया कि उन पर जो गाज गिरी है, बावजूद उसके वे साथ ही रहेंगे. दोनों की मां एक होने की वजह से भले ही वे भाई-बहन हैं, लेकिन आगे का रिश्ता पति-पत्नी के तौर पर ही निभायेंगे.
BREAKING NEWS
सात साल पहले जिससे की शादी, वह निकला भाई
साओ पॉउलो. बचपन में जुदा हुई मां को ढूंढने निकली एक महिला को ऐसी बात पता चली कि उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. उसे मालूम हुआ कि सात साल पहले जिस शख्स से उसने शादी की थी, सही मायने में वह उसका भाई है. ब्राजील में रहने वालीं 39 साल की एड्रियाना और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement