नयी दिल्ली. राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर एक बार फिर जुबानी हमला करते हुए पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने उन्हें ‘दलाल’ कहा है. सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके बीच संबंध सुधारने के लिए किसी ‘दलाल’ की जरूरत नहीं है. एक टीवी चैनल से बात करते हुए सिंह ने कहा कि जब भी मुलायम सिंह ने उन्हें याद किया है, वे हमेशा मौजूद रहे हैं. मुलायम सिंह से अपने तनावपूर्ण संबंधों के लिए जया बच्चन को जिम्मेदार ठहराते हुए अमर सिंह ने कहा कि मुलायम ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे जब कुछ भी कहा है, मैंने उसे किया है. मुश्किलें तब पैदा होनी शुरू हुई जब मुलायम सिंह ने अपने और मेरे बीच में जया बच्चन को मध्यस्थ के रूप में नियुक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारे बीच जो रिश्ते हैं, उनमें हमारे संबंधों को सुधारने के लिए किसी मिडिल मैन, मिडिलवूमेन या दलाल की कोई जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी अमर सिंह ने जया बच्चन पर एक और जुबानी हमला किया था. उन्होंने जया बच्चन को ‘ओछा’ कहा था.मुलायम सिंह और एक समय में उनके करीबी रहे अमर सिंह के तनावपूर्ण रिश्तें एक बार तब सुर्खियों में आये, जब हाल ही में लखनऊ में एक समारोह के दौरान उन्होंने मंच साझा किया. कुछ राजनीतिक मतभेद के बाद दोनों नेता एक दूसरे से साल 2010 में अलग हो गये थे.
अमर सिंह का जया बच्चन पर जुबानी हमला
नयी दिल्ली. राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर एक बार फिर जुबानी हमला करते हुए पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने उन्हें ‘दलाल’ कहा है. सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके बीच संबंध सुधारने के लिए किसी ‘दलाल’ की जरूरत नहीं है. एक टीवी चैनल से बात करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement