18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में मिले कई मकान, हुई परेशानी (पढ़ कर लगायें)

50 से अधिक केस का हुआ भौतिक सत्यापनवरीय संवाददातारांची : पूर्व एसएआर मतियस विजय टोप्पो की अदालत द्वारा निष्पादित केस से संबंधित स्थलों के भौतिक सत्यापन का कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को निरीक्षण के दौरान केस से संबंधित स्थलों पर कई मकान मिले. कांटाटोली, साई कॉलोनी, विद्या नगर आदि में मकान निर्माण […]

50 से अधिक केस का हुआ भौतिक सत्यापनवरीय संवाददातारांची : पूर्व एसएआर मतियस विजय टोप्पो की अदालत द्वारा निष्पादित केस से संबंधित स्थलों के भौतिक सत्यापन का कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को निरीक्षण के दौरान केस से संबंधित स्थलों पर कई मकान मिले. कांटाटोली, साई कॉलोनी, विद्या नगर आदि में मकान निर्माण किया हुआ पाया गया. मकानों की फोटोग्राफी की गयी. 50 से अधिक केस से संबंधित स्थलों का सत्यापन किया गया. 17 टीमों द्वारा लगातार जांच की गयी. विद्या नगर इलाके में संतोष नाम के तीन व्यक्ति मिले, लेकिन ट्रेस आउट नहीं हो पाया कि किस व्यक्ति से संबंधित केस है. हालांकि मकान बना हुआ पाया गया. बताया जाता है कि रिपोर्ट सौंपने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों को हुई परेशानीभौतिक सत्यापन में जुटे अधिकारियों को लोकेशन ढूंढने में परेशानी हुई. दिन भर घूमने के बाद भी सूची के अनुसार कई स्थलों को खोज निकालने में असफल रहे. बताया गया कि केस की सूची के साथ संबंधित स्थल की चौहद्दी का उल्लेख नहीं रहने के कारण स्थल खोजने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. सौंपी जायेगी आज रिपोर्टस्थलों के भौतिक सत्यापन के लिए गठित 17 टीमों द्वारा अपनी रिपोर्ट 10 अगस्त को सौंप जायेगी. स्थल सत्यापन के लिए तय समय खत्म होने के बाद रिपोर्ट सौंप दिया जायेगा. सात अगस्त से सत्यापन का कार्य शुरू किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें