रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर रविवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने जारी कर दिये. उत्तर जैक की वेबसाइट पर जारी किये गये हैं. कक्षा छह से आठ तक के लिए हुई परीक्षा के 12 प्रश्नों के उत्तर पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति जतायी है.
दावा किया है कि जैक द्वारा जारी उत्तर में 12 प्रश्नों के उत्तर गलत हैं. परीक्षार्थियों ने इसमें सुधार की मांग की है. एक प्रश्न में जैक द्वारा जारी उत्तर को परीक्षार्थियों ने आपत्तिजनक भी बताया है. प्रश्न है कि अंगरेज सरकार से भारत को आजाद कराने के संग्राम में लोगों के शामिल होने का कारण क्या था? प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से पैसा कमानेवाले विकल्प को उत्तर-पुस्तिका में सही बताया गया है. विद्यार्थियों का कहना है कि इसका सही उत्तर औपनिवेशिक शासन से मुक्ति है.
दो तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी उत्तर पर परीक्षार्थी दो मई तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट पर जारी ई-मेल पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
इन उत्तरों पर है विद्यार्थियों को आपत्ति
प्रश्न : समास के कितने भेद है?
जवाब : पांच
प्रश्न : मुगल वंश के प्रारंभिक काल में अफगानों को किस रूप में देखा जाता था?
जवाब : चेतावनी
प्रश्न : एक देश में खाद्य सुरक्षा केवल तभी सुनिश्चित की जा सकती है यदि ?
जवाब : उच्च मूल्य हो
प्रश्न : जीविका के लिए उत्पादन को व्यवस्थित करने के लिए आवश्यकता है?
जवाब : मौसम की
प्रश्न : भारत में असमानता किस कारण से है?
जवाब : प्रतिष्ठा
प्रश्न : एक आबादी की गुणवत्ता किस पर निर्भर करती है?
जवाब : निरक्षरता पर
प्रश्न : कुछ महत्वपूर्ण खाद्य हस्तक्षेप कार्यक्रम लागू किये गये?
जवाब : खाद्यान्न का निर्यात
प्रश्न : बेरोजगारी के फलस्वरूप होता है?
जवाब : शेयर मूल्य में वृद्धि