17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से खराब संबंधों पर शरीफ ने जताया खेद

अब अच्छे संबंध बनाने का समयभारत से सहयोग की उम्मीद जतायी इसलामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात पर खेद जताया कि पाकिस्तान ने अपने प्रमुख पड़ोसी देश भारत के साथ खराब संबंध रखे. सम्मेलन में मंत्री, मुख्यमंत्री, सभी बड़े दलों के नेता, सेना […]

अब अच्छे संबंध बनाने का समयभारत से सहयोग की उम्मीद जतायी इसलामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात पर खेद जताया कि पाकिस्तान ने अपने प्रमुख पड़ोसी देश भारत के साथ खराब संबंध रखे. सम्मेलन में मंत्री, मुख्यमंत्री, सभी बड़े दलों के नेता, सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ और आइएसआइ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीरुल इसलाम समेत अन्य वरिष्ठ सैन्य एवं असैन्य अधिकारी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि अब उसके साथ अच्छे संबंध बनाने का समय है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि विदेश सचिवों की नियोजित बैठक इन संबंधों को आगे ले जाने में मददगार साबित होगी. शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ संबंध सुधारना चाहता है और उन्होंने उम्मीद जतायी कि उस देश का नया नेतृत्व उनके साथ सहयोग करेगा.धार्मिक नेता ताहिर की आलोचना पाकिस्तानी नेता ने नरमपंथी धार्मिक नेता ताहिर-उल कादरी की आलोचना भी की, जो विरोध की लहर के साथ सरकार को चुनौती देते रहे हैं. इसके परिणामस्वरुप पंजाब में पुलिस के साथ झड़पें हुईं. शरीफ ने पूर्व क्रिकेटर और तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को शांति प्रस्ताव देते हुए कहा कि सरकार कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतपत्रों की गणना दोबारा करवाकर हेराफेरी के आरोपों को निपटाने के लिए तैयार है. खान ने पिछले साल हुए चुनावों में कथित हेराफेरी के विरोध में 14 अगस्त को इसलामाबाद में एक विशाल रैली का आह्वान किया है. इन चुनावों के बाद शरीफ सत्ता मंे आये थे. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश का आर्थिक नजरिया बदल रहा है और उन्होंने देश में व्यापक ऊर्जा संकट और आतंकवाद से निपटने का वादा किया. बाद में, सैन्य नेतृत्व ने नेताओं को अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबीलाई क्षेत्र में अभियान की जानकारी दी. यह अभियान उस इलाके से आतंकियों के सफाये के लिए 15 जून को शुरू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें