रांची: जागरण व जेठ जतरा समिति कुसई बड़ा घाघरा में 25-26 मई को जेठ जतरा का आयोजन करेगी. 25 मई को जागरण और 26 मई को जतरा होगा. इसकी तैयारी के संबंध में रविवार को जतरा मैदान में आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुनील फकीरा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाने के लिए स्वयं आगे आने की जरूरत है. व्यस्त समय में ही कुछ समय समाज के लिए निकाले और समाज के विकास के लिए काम करे. बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष बिरसा कच्छप,कान्हू तिर्की, सुकरा उरांव, रजनी कच्छप, साधो तिर्की, पैट्रिक तिर्की सहित अन्य ने अपनी बातों को रखा.
बैठक में निर्णय लिया गया कि जेठ जतरा में परंपरागत पोशाक व अस्त्र-शस्त्र के साथ इसमें हिस्सा लें. पुरुषों को धोती-कुर्ता व महिलाओं को लाल पार की साड़ी पहन कर आना अनिवार्य होगा. बैठक में एरिक तिर्की,कृष्णा टोप्पो,सुशील एक्का, रोहित कच्छप, मुन्नी कच्छप, रिझु कच्छप,सुकरा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे. संचालन एरिक तिर्की और धन्यवाद ज्ञापन केदार गौड़ ने किया.