23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगा फैशन शो

फोटो राज वर्मालाइफ रिपोर्टर @ रांचीशनिवार से होटल रेडिशन ब्लू में झारखंड फैशन शो की शुरुआत होगी. दो दिवसीय झारखंड फैशन वीक में मुख्य अतिथि के रूप में कल्पना सोरेन और मीरा मुंडा करेंगी. इसमें 30 डिजाइनरों के डिजाइन किये गये ड्रेस का कलेक्शन पेश किया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को मेन रोड स्थित होटल […]

फोटो राज वर्मालाइफ रिपोर्टर @ रांचीशनिवार से होटल रेडिशन ब्लू में झारखंड फैशन शो की शुरुआत होगी. दो दिवसीय झारखंड फैशन वीक में मुख्य अतिथि के रूप में कल्पना सोरेन और मीरा मुंडा करेंगी. इसमें 30 डिजाइनरों के डिजाइन किये गये ड्रेस का कलेक्शन पेश किया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को मेन रोड स्थित होटल द केन में ड्रीम मर्चेंट के निदेशक तबरेज खान ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि शो के माध्यम से झारखंड के डिजाइनरों को मंच दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. यहां रांची,जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद सहित अन्य शहरों के 50 मॉडल को सात दिनों तक प्रशिक्षण भी दिया गया. शो कॉर्डिनेटर सुमन जैन ने बताया कि शो पांच राउंड में आयोजित होगा. इसमें बेस्ट कॉस्टयूम के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. मुंबई से आयी क्रिएटिव डायरेक्टर कोमल सिंह और सत्यजीत लहरी ने मॉडलों को प्रशिक्षण दिया. नौ और 10 अगस्त को झारखंड फैशन वीक पार्ट थ्री , मिस्टर एंड मिस झारखंड , पार्ट दो, रैंप वॉक और पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहेंगे. समापन के अवसर पर संध्या सात बजे से डीजे नाइट का आयोजन होगा. इंट्री फ्री 1600 रुपये है. मौके पर फैशन कोरियोग्रॉफर सत्यदीप लहरी, लायंस क्लब ऑफ रांची सीटी की ज्वाइंट सेक्रेटरी सोहिनी रॉय, प्रभात कुमार रॉय उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें