17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उप सचिव के कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट दें : स्वास्थ्य मंत्री

रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभागीय सचिव से विभाग के उप सचिव के कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है. सचिव को लिखा गया है कि उप सचिव अभिषेक श्रीवास्तव के कार्यकलापों के बारे में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें मिल रही हैं. इससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है. इस आलोक […]

रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभागीय सचिव से विभाग के उप सचिव के कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है. सचिव को लिखा गया है कि उप सचिव अभिषेक श्रीवास्तव के कार्यकलापों के बारे में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें मिल रही हैं. इससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है.
इस आलोक में श्री श्रीवास्तव द्वारा निष्पादित विभागीय कार्यों की समीक्षा की जरूरत है. इनके पदस्थापन अवधि में इन्हें आवंटित विभागीय कार्यों में से कुछ कार्यों की समीक्षा की जाये. गौरतलब है कि उप सचिव आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के संचालन वाली नोडल एजेंसी झारखंड राज्य आरोग्य समिति के अपर कार्यकारी निदेशक भी हैं. मंत्री ने सचिव से चार बिंदुअों पर रिपोर्ट मांगी है.
इन बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट : आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल, जिन्हें निलंबित किया गया तथा फिर से निलंबन मुक्त किया गया. ऐसे सूचीबद्ध अस्पताल, जिनके खिलाफ कोई शिकायत/परिवाद प्राप्त हो या कार्रवाई प्रक्रियाधीन हो. आरोप शाखा के कार्य निष्पादन के क्रम में कितने कर्मियों/पदाधिकारियों के आरोप गठन की प्रक्रिया में उप सचिव की सहभागिता रही तथा कितने को उन्होंने आरोप मुक्त किया. यह भी पूछा गया है कि अभिषेक श्रीवास्तव के खिलाफ पूर्व यदि कोई शिकायत मिली है, तो विभाग स्तर से उस पर क्या कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें