रांची : मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्कूली शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हर हाल में 15 मार्च से पहले बच्चों को किताबें मिल जायेंगी. उन्होंने पारा टीचर के बाबत कहा कि उनके लिए नियमावली बन रही है और इसमें सबकी सहमति ली जा रही है.
Advertisement
15 मार्च तक बच्चों को मिलेंगी किताबें
रांची : मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्कूली शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हर हाल में 15 मार्च से पहले बच्चों को किताबें मिल जायेंगी. उन्होंने पारा टीचर के बाबत कहा कि उनके लिए नियमावली बन रही है और इसमें सबकी सहमति ली जा रही है. फाइल […]
फाइल लटकानेवाली बीमारी इस बार नहीं होगी. जो ट्रेंड शिक्षक नहीं हैं, उनके बारे में भी कोई व्यवस्था की जायेगी. मंत्री ने कहा कि बंद स्कूलों को खुलवाने के लिए सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक बुलायी जा रही है. बैठक में स्कूल खुलवाने पर निर्णय लिया जायेगा.
निजी स्कूलों पर लगायी जायेगी लगाम
मंत्री ने बताया कि निजी स्कूलों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मनमाने तरीके से री-एडमिशन के नाम पर पैसे की उगाही बर्दाश्त नहीं होगी. निजी स्कूलों पर लगाम लगायी जायेगी.
मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यों पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. हम नये सिरे से काम करेंगे. कैसे शिक्षा को राज्य में बढ़ावा मिले, इस पर फोकस है.
बाहर से शराब आने पर रोक लगेगी
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा का जिक्र करते हुए मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि मद्य निषेध विभाग का राजस्व बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.
वहीं बाहर से जो शराब राज्य में प्रवेश कर रही है, उसके लिए डीजीपी से 200 अतिरिक्त पुलिस विभाग को मुहैया कराने के लिए कहा गया है. बाहर से आनेवाली नकली शराब पर पूरी तरह रोक लगायी जायेगी. नकली शराब पकड़े जाने के बाद उसके साथ क्या करना है, इसके लिए हमारा विभाग जल्द ही कुछ कानूनों में संशोधन करने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement