एजेंसियां, मुंबई बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 260 अंक लुढ़क कर लगभग चार सप्ताह के निम्न स्तर 25,329.14 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब बाजार में गिरावट हुई. बाजार के जानकारों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इराक में लक्षित ठिकानों पर हवाई हमले की मंजूरी देने से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका में बिकवाली दबाव से यह गिरावट दर्ज की गयी है. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर होकर 25,406.87 अंक पर खुला और एक समय गिर कर 25,232.82 अंक तक चला गया. अंत में यह 259.87 अंक या 1.02 प्रतिशत लुढ़क कर करीब चार सप्ताह का निम्न स्तर 25,329.14 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, 15 जुलाई को यह स्तर देखा गया था.तीन सत्रों से हो रही गिरावट कुल मिलाकर पिछले तीन सत्रों में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 578.87 अंक या 2.23 प्रतिशत गिर चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.70 अंक या 1.06 प्रतिशत कमजोर होकर 7,600 के नीचे 7,568.55 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 15 जुलाई को यह 7,526.65 अंक पर बंद हुआ था.क्या कहते हैं विशेषज्ञ कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप रिसर्च) संजीव जारबादे ने कहा, ‘भू-राजनीति तनाव के कारण वैश्विक बाजार में गिरावट रही. अमेरिकी सरकार द्वारा इराक में हवाई हमले की मंजूरी का बाजार पर असर पड़ा है. यूक्रेन में संकट को लेकर भी निवेशक सतर्क हैं.’ इराक तेल का प्रमुख उत्पादक देश है और इससे वैश्विक तेल कीमतें चढ़ सकती है.चीन को छोड़ दुनिया भर में गिरावट कुल 12 खंडवार सूचकांकों में से 10 में गिरावट दर्ज की गयी. वैश्विक स्तर पर एशिया में हांगकांग, जापान, ताइवान, सिंगापुर तथा दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी जबकि चीनी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों में भी शुरू में गिरावट का रुख रहा.24 शेयर घाटे में घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 नुकसान में जबकि छह लाभ रहे. नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में सेसा स्टरलाइट (5.71), टाटा पावर (3.79), भेल (3.74), टाटा स्टील )3.22), गेल इंडिया (2.85), हिंडाल्को (2.75), लार्सन (2.63), एक्सिस बैंक (2.60) तथा कोल इंडिया (2.12 प्रतिशत) शामिल हैं. हालांकि भारती एयरटेल का शेयर 2.09 प्रतिशत मजबूत हुआ.
BREAKING NEWS
वैश्विक संकट की आहट, सेंसेक्स 260 अंक टूटा
एजेंसियां, मुंबई बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 260 अंक लुढ़क कर लगभग चार सप्ताह के निम्न स्तर 25,329.14 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब बाजार में गिरावट हुई. बाजार के जानकारों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इराक में लक्षित ठिकानों पर हवाई हमले की मंजूरी देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement