18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शौचालय निर्माण कार्य की जांच होगी: मिथिलेश ठाकुर

रांची : राज्य के नये पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि पूरे राज्य में शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ियों की जांच होगी. शुरुआती दौर में कई स्थानों पर ओडीएफ में हुई गड़बड़ी की शिकायत मिली है. गुमला जिले में जांच भी हो रही है. मुझे पता है इस मामले में कई […]

रांची : राज्य के नये पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि पूरे राज्य में शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ियों की जांच होगी. शुरुआती दौर में कई स्थानों पर ओडीएफ में हुई गड़बड़ी की शिकायत मिली है.

गुमला जिले में जांच भी हो रही है. मुझे पता है इस मामले में कई स्थानों पर कागजी कार्रवाई हुई है. इसकी समीक्षा की जायेगी. श्री ठाकुर ने बुधवार को पेयजल स्वच्छता मंत्री के रूप में नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में योगदान दिया. योगदान देने के बाद विभागीय सचिव अाराधना पटनायक ने उनका स्वागत किया. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा शहरी क्षेत्र में कई वर्षों में लोगों को गरमी में पानी पिलाता आया हूं.

पीने का पानी नहीं मिलने से होनेवाली परेशानी की जानकारी मुझे है. लगता है इसी वजह से मुख्यमंत्री ने मुझे पेयजल स्वच्छता मंत्री बनाया है. अन्य जिलों में भी लोगों को गरमी में पीने का नियमित पानी मिले, इसके लिए विभागीय सचिव और अभियंता प्रमुख के साथ बैठक होगी. मुझे उम्मीद है कि पांच साल में लोगों को पीने के पानी का संकट नहीं होगा.

छोटा कार्यालय से मंत्री नाराज : पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नेपाल हाउस कार्यालय में छोटा कार्यालय देख कर नाराजगी जतायी. उन्होंने विभागीय सचिव अाराधना पटनायक को कहा कि कार्यालय छोटा है. यहां लोग मिलने आयेंगे, तो परेशानी होगी. श्रीमती पटनायक ने कहा कि इसे कमरे को बड़ी कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें