21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कैंप लगा छात्रों का आधार पंजीकरण करायें : डीडीसी

रांची : रांची जिले में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, वर्ष 2019-20 की छात्रवृत्ति राशि और साइकिल की राशि का भुगतान शत-प्रतिशत हो, इसके लिए बैंक अकाउंट खोलने और आधार पंजीकरण के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाया जायेगा. शिविर लगाने को लेकर सोमवार को डीडीसी अनन्य मित्तल ने विकास भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में आइटीडीए और शिक्षा विभाग […]

रांची : रांची जिले में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, वर्ष 2019-20 की छात्रवृत्ति राशि और साइकिल की राशि का भुगतान शत-प्रतिशत हो, इसके लिए बैंक अकाउंट खोलने और आधार पंजीकरण के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाया जायेगा. शिविर लगाने को लेकर सोमवार को डीडीसी अनन्य मित्तल ने विकास भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में आइटीडीए और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य के लिए सभी मिशन मोड में काम करें.
छात्रों के लिए ब्लॉक बिल्डिंग में बैंक खाता खोलने और आधार शिविर आयोजित करने को लेकर बीडीओ को समन्वय बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में साइकिल वितरण, मध्याह्न भोजन, ज्ञानसेतु और प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की प्रगति की समीक्षा की गयी. इसमें डीईओ, डीएसई, बीईईओ को निर्देश दिया गया कि छात्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचे. बैठक के दौरान बीईईओ ने कुछ ब्लॉकों में विभिन्न बैंकों की शिथिलता की शिकायत की. इस पर डीडीसी ने कहा कि सभी बैंक शाखाएं ब्लॉक में पहुंचे और प्रशासन को सहयोग करे.
मुखिया-वार्ड मेंबर की लें मदद: डीडीसी ने लाभार्थी छात्रों के आधार और बैंक अकाउंट मैपिंग के अपडेट के लिए और नामांकित छात्रों के संख्या की जानकारी ली. योजना के सफल निष्पादन के लिए छात्रों के माता-पिता को जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही इस कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत मुखिया और वार्ड प्रतिनिधियों की मदद लेने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें