Advertisement
रांची : जन औषधि में 600 में सिर्फ 210 दवाएं ही हैं
राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब लागू हो, डॉक्टरों के लिए जरूरी : आइएमए रांची : इंडियन मेडिकल एसाेसिएशन (आइएमए) के राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आइएमए भवन में आयोजित की गयी. इसमें डॉक्टरों ने सर्वसम्मति से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग रखी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष डॉ एके सिंह […]
राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब लागू हो, डॉक्टरों के लिए जरूरी : आइएमए
रांची : इंडियन मेडिकल एसाेसिएशन (आइएमए) के राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आइएमए भवन में आयोजित की गयी. इसमें डॉक्टरों ने सर्वसम्मति से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग रखी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने कहा कि वर्षों से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लंबित है.
देश के अधिकांश राज्यों में यह कानून लागू है, इससे डॉक्टर सुरक्षित माहौल में मरीजाें की सेवा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री अविलंब इस बिल को विधानसभा में लायें और पास करें. राज्य सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में में डॉक्टर के साथ मारपीट, तोड़फोड़ व हिंसा की घटना लगातार हो रही है. वहीं, हरियाणा की तर्ज पर क्लिनिकल एस्टेब्लिसमेंट बिल भी लागू की जाये. इससे मरीजों को भी लाभ मिलेगा. डॉक्टरों ने क्लिनिक व 50 बेड से कम क्षमता वाले अस्पताल को इस कानून से मुक्त रखने की मांग की. मौके पर डॉ आरसी झा, डाॅ बीपी कश्यप, डाॅ भारती थे.
कश्यप, डॉ आरएस दास, डॉ शंभू सिंह, डॉ किरण सहित कई डॉक्टर मौजूद रिम्स के डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस मामले में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की गयी
रिम्स के डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस मामले में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को हस्तक्षेप करने की मांग की. डॉक्टरों ने कहा कि प्राइवेट प्रैक्टिस को वैकल्पिक किया जाये, जिससे जो डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करना चाहते हैं वह बिना भय के मरीजों को परामर्श दे सकें. प्राइवेट प्रैक्टिस के नाम पर वरीय डॉक्टरों पर वीआरएस लेने के लिए दबाव दिया जा रहा है. सरकारी डॉक्टरों को प्रोन्नति देने और लंबित डायनेमिक एसीपी का लाभ दिलाने की मांग भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement