रांची: हवाई नगर से अपहृत वेटनरी डॉक्टर शिवानंद काशी को मुक्त करने के एवज में अपराधियों ने उनके परिजनों से बतौर फिरौती लाखों रुपये की वसूली की थी.
फिरौती में दी गयी राशि में से 7.17 लाख रुपये रांची पुलिस की टीम ने रविवार की सुबह गुमला के पालकोट रोड स्थित बेरहाटोली निवासी सुभाष जायसवाल के घर से बरामद कर लिया है.
जिस वक्त पुलिस ने छापेमारी की, उस वक्त घर में सिर्फ सुभाष की दादी ही थी, सुभाष फरार हो चुका था. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर का अपहरण बादल गिरोह के अपराधियों ने किया था. सुभाष गिरोह का सदस्य है. उसके खिलाफ डकैती और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस तलाशी में जुट गयी है.