रांची: कड़ाके की ठंड के बीच भारी बारिश से राजधानी रांची समेत समूचा झारखंड गुरुवार सुबह ठिठक गया. आज के सुबह की शुरूआत कई शहरों में भारी बारिश से हुई. सर्दी-कनकनी के कारण लोगों की आंख देर से खुली.
आज सुबह घने कोहरे के कारण विजिवलिटी भी आम दिनों के मुकाबले बेहद कम थी. रांची के अलावा खूंटी, गुमला, कोडरमा, चतरा, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग आदि जिलों में भी बारिश हुई जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ.
राजधानी में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी को आसमान साफ हो जाएगा, जबकि एक फरवरी को सुबह में कोहरे की धुंध के बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है.