मनोज सिंह
सीएमपीडीआइ ने देश में कुल 80 कोल ब्लॉक को किया है चिह्नित
रांची : झारखंड में कुल 21 कोल ब्लॉक आवंटन के लिए तैयार हो गये हैं. इसकी सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. देश में कुल 80 कोल ब्लॉक का आवंटन होना है. भारत सरकार ने निजी कंपनियों को भी कोल ब्लॉक संचालन के लिए देने का निर्णय लिया है.
इसी आधार पर इन कोल ब्लॉकों को आवंटन के लिए तैयार किया गया है. झारखंड के 21 कोल ब्लॉक में करीब 3848 मिलियन टन कोयले का भंडार है. इसमें से 19 कोल ब्लॉक पूर्व में किसी ना किसी एजेंसी को आवंटित हो चुके थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारत सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. अब इन कोल ब्लॉकों को फिर से अावंटन के लिए तैयार कर दिया गया है. शेष दो कोल ब्लॉक का संचालन एमएमडीआर एक्ट के तहत होना है. ये दो कोल ब्लॉक नये खोजे गये हैं.
झारखंड के कोल ब्लॉक में करीब 3848 एमटी का कोल रिजर्व
सीएमपीडीआइ ने तैयार की है जियोलॉजिकल रिपोर्ट
सीएमपीडीअाइ ने सभी कोल ब्लॉक की जियोलॉजिकल रिपोर्ट तैयार की है. इसी रिपोर्ट के आधार पर कंपनियों को आवंटन के लिए तैयार किया गया है. झारखंड में पूर्व में कई कंपनियों को कोल ब्लॉक का आवंटन किया गया था. \
इसमें अशोका करकट्टा सेंट्रल कोल ब्लॉक एस्सार पावर लिमिटेड को, ब्राह्मडीह कोल ब्लॉक कास्ट्रन टेक्नोलॉजी लिमिटेड को, बूढाखाप स्मॉल पैच जेएसएमडीसी को आवंटित है. नाॅर्थ कर्णपुरा का चकला ब्लॉक एस्सार पावर लिमिटेड को आवंटित है. सीएमडीपीआइ के सीएमडी शेखर सरन का कहना है कि कोयला मंत्रालय कंपनी को ज्यादा से ज्यादा कोयला रिजर्व खोजने के लिए प्रेरित कर रहा है. इसके तहत जो भी निर्देश मिल रहे हैं, उसे कंपनी हर स्तर पर पूरा करने की कोशिश कर रही है.
ब्लॉक रिजर्व (एमटी)
अशोका करकट्टा सेंट्रल 155.00
बरहमडीह 05
बूंडू 102.27
चकला 76.05
चितरपुर 222.43
चोरीटांड़ तिलैया 97.03
गोंडुलपारा 176.33
जयनगर 77.52
जोगेश्वर खास व जोगेश्वर 84.03
लालगढ़ (नाॅर्थ) 27.04
लातेहार 22.04
महुआगढ़ी 305.95
नाॅर्थ डाहू 923.94
पतरातू 450.00
राजहरा नाॅर्थ (सेंट्रल व इस्टर्न) 20.27
राउता क्लोस्ड 07
सेरेगढ़ा 187.29
सीतानाला 100.9
उरमा पहाड़ीटोला 579.3
माहुमिलन 101.24
टोकीसूद-2 127.69
जेसीएससी की बैठक आज
रांची : कोल इंडिया के एपेंक्स संयुक्त सलाहकार संचालन समिति (जेसीएससी) की बैठक गुरुवार को कोलकाता में होगी. इसमें कोल इंडिया के चेयरमैन एके झा भी मौजूद रहेंगे. श्री झा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एक फरवरी को प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया चेयरमैन के पद पर योगदान देंगे. श्री झा की अध्यक्षतावाली यह जेसीएससी की अंतिम बैठक होगी. इसमें मजदूरों की समस्याओं पर विचार किया जायेगा.