18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब देश के अंदर आजादी-आजादी के नारे लगते हैं, हमारे सैनिक दुखी होते हैं : कर्नल संजय

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह संगोष्ठी का आयोजन मोरहाबादी स्थित केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में किया गया. मौके पर कर्नल संजय सिंह ने कहा कि समाज में सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान होना अावश्यक है. हमारे सैनिक को उस समय दुख होता है, जब […]

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह संगोष्ठी का आयोजन मोरहाबादी स्थित केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में किया गया. मौके पर कर्नल संजय सिंह ने कहा कि समाज में सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान होना अावश्यक है. हमारे सैनिक को उस समय दुख होता है, जब वे सीमा पर देश की रक्षा के लिए तैनात होते हैं और देश के भीतर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आजादी-आजादी के नारे लगाये जाते हैं.

यह बहुत ही पीड़ादायक है. राष्ट्रीय सोशल मीडिया सह संयोजक दीपेश कुमार ने कहा कि आज हम सभी युवाओं को समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है. रांची महानगर मंत्री कुमार दुर्गेश ने कहा कि आज हमारे देश में कुल 65% युवा हैं, जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है. कार्यक्रम में स्वागत नृत्य सूर्या कुमारी ने पेश किया.

इनके अलावा एसएस मेमोरियल कॉलेज, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य व गायन प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर पंकज कुमार, नाथू गाड़ी, मोनू शुक्ला, आनंद ठाकुर, कुमार दुर्गेश, रिसिका कुमारी, अनिकेत सिंह, सोनू कुमार, रोहित दुबे, स्वर्णिम, मनोहर, दिशा, रेणुका सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें