Advertisement
सेल रांची यूनिट का 48वां स्थापना दिवस मनाया गया
रांची : सेल रांची यूनिट का 48वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सेल कर्मियों को इस्पात, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का वीडियो संदेश सुनाया गया. सर्वप्रथम कर्मियों को इडी एचआरडी कामाक्षी रमन और इडी एसएसओ केके झा ने सेवा की शपथ दिलायी. इसके बाद आरडीसीआइएस, सीइटी, एमटीआइ और एसएसओ […]
रांची : सेल रांची यूनिट का 48वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सेल कर्मियों को इस्पात, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का वीडियो संदेश सुनाया गया. सर्वप्रथम कर्मियों को इडी एचआरडी कामाक्षी रमन और इडी एसएसओ केके झा ने सेवा की शपथ दिलायी. इसके बाद आरडीसीआइएस, सीइटी, एमटीआइ और एसएसओ के कर्मचारियों को 25 साल की सेवा पूर्ण करने के लिए पुरस्कृत किया गया.
पुरस्कार पानेवालों में एम कालेट, ए पॉल, एस श्रीकांत, ए मल्लिक, एपी कुमार, डॉ ए देवा, एसके मल्लिक, प्रणव कुमार, सुरेश कुमार, एस दास, नवीन कुमार, श्यामजी, संजय कुमार, डीके जगानी, जीके मित्रा, बीके दास, आरएस प्रसाद, एके कर, राजेश हेमरोम, अनूप कुमार और डीके पांडा शामिल थे. इसके बाद सेल कर्मचारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें शिवली, अभिप्षा, वेदिका और अंशिका शामिल थीं. इस मौके पर सेलकर्मियों एवं गरीब तबके के लोगों के लिए एक चिकित्सा शिविर का उदघाटन किया गया.
इस दौरान पौधारोपण भी किया गया. वहीं सेल सैटेलाइट टाउनशिप में पौधे का वितरण किया गया. श्यामली कॉलोनी में पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन नौ अलग-अलग श्रेणियों के लिए किया गया. कार्यक्रम में गरीब बच्चों के लिए ‘बाल शिक्षा केंद्र में एक समानांतर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बच्चों के बीच ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement