Advertisement
रांची : पासपोर्ट एक्सपायर होने के पहले मिलेगी सूचना
रांची : अब पासपोर्ट एक्सपायर होने के पहले लोगों को उनके मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जायेगी. इसके लिए विदेश मंत्रालय ने नयी पहल की है. पासपोर्ट धारकों काे निबंधित मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जायेगी. सूचना में पासपोर्ट धारक का पासपोर्ट नंबर, पासपोर्ट एक्सपायर होने की तिथि और पासपोर्ट री-इश्यू […]
रांची : अब पासपोर्ट एक्सपायर होने के पहले लोगों को उनके मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जायेगी. इसके लिए विदेश मंत्रालय ने नयी पहल की है. पासपोर्ट धारकों काे निबंधित मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जायेगी.
सूचना में पासपोर्ट धारक का पासपोर्ट नंबर, पासपोर्ट एक्सपायर होने की तिथि और पासपोर्ट री-इश्यू कराने के लिए रिक्वेस्ट का मैसेज भेजा जायेगा. इसके बाद आवेदक www.passportindia.gov.in या एम पासपोर्ट सेवा एेप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
नौ और सात माह पहले भेजी जायेगी सूचना : लोगों को पासपोर्ट एक्सपायर होने के नौ माह पहले सूचना भेजी जायेगी. इसके बाद सात माह पहले सूचना भेजी जायेगी. समय से पहले पासपोर्ट री-इश्यू कराना जरूरी है. पासपोर्ट की छह माह से कम वैलिडिटी होने पर वीजा नहीं मिल पाता है. रांची में ही हर माह औसतन 10-15 लोग ऐसे होते हैं, जिनका पासपोर्ट एक्सपायर हो जाता है. उसके बाद लोग परेशान होते हैं.
पासपोर्ट धारकों की सुविधा के लिए विदेश मंत्रालय ने नयी पहल की है. निबंधित मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से लोगों को सूचना भेजी जायेगी कि आप पासपोर्ट री-इश्यू करा लें.
पीके प्रभात, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement