21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फंड के अभाव में ठप है सड़क-पुल का कार्य

मनोज लाल रांची : राशि के अभाव में पथ निर्माण विभाग की सड़क व पुल का काम ठप हो गया है. इंजीनियर व ठेकेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. वहीं सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियां कार्य स्थल पर खड़ी हैं. उपकरण ऐसे ही पड़े हैं. अधिकतर जगहों पर मजदूरों की भी छुट्टी कर […]

मनोज लाल
रांची : राशि के अभाव में पथ निर्माण विभाग की सड़क व पुल का काम ठप हो गया है. इंजीनियर व ठेकेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. वहीं सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियां कार्य स्थल पर खड़ी हैं. उपकरण ऐसे ही पड़े हैं. अधिकतर जगहों पर मजदूरों की भी छुट्टी कर दी गयी है. अब तो ठेकेदारों ने भी कार्य स्थल पर जाना छोड़ दिया है. पैसे का अभाव करीब तीन माह से है. शुरू में कुछ समय तक तो काम किसी तरह खींचा जा रहा था, लेकिन अब सभी जगहों पर काम ठप कर दिया गया है. इंजीनियरों का कहना है कि कुछ ही योजना होगी, जिस पर किसी तरह कार्य चल रहा होगा.
काम ठप होने की वजह से योजनाएं लक्ष्य से काफी पीछे चल गयी हैं. राज्य भर में अभी 6000 से 7000 करोड़ की सड़क व पुल योजनाएं चल रही हैं. ये सारी योजनाएं पैसे की कमी से प्रभावित हो गयी हैं. अब तक मात्र 69 फीसदी ही वित्तीय प्रगति रिकॉर्ड किया गया है. 4700 रुपये बजटीय प्रावधान की तुलना में 3244 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
400 करोड़ रुपये की जरूरत
सड़क व पुल की योजनाओं के लिए तत्काल 300 से 400 करोड़ की जरूरत है. सड़क व पुल के किये गये कार्य के विरुद्ध विपत्र तैयार करा कर जमा किया गया है. सारे विपत्र कोषागार में फंसे हुए हैं. राशि की निकासी बंद है. इंजीनियरों का कहना है कि लंबित भुगतान के बाद ही काम शुरू कराया जा सकेगा. अब विभाग के पास समय भी कम है. ऐसे में ज्यादा काम भी नहीं हो पायेगा.
लक्ष्य से काफी पीछे रहेगा विभाग
अगर विभाग को तत्काल राशि मिल जाती है, तो भी उसके पास शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए मात्र दो माह का समय बचेगा. दो माह के अंदर ही 30 फीसदी राशि खर्च करनी होगी. इंजीनियरों का कहना है कि इस बार विभाग लक्ष्य से काफी पीछे रहेगा. पिछले कई वर्षों से विभाग करीब शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें