शिविर 17 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा प्रशिक्षत, व्यवस्थापक-समन्वयक की सूची तैयार की गयीतसवीर : सुनील गुप्ता की वरीय संवाददाता रांची. राज्य स्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 अगस्त से किया गया है. यह प्रशिक्षण शिविर 30 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए 21 सेंटर बनाये गये हैं. जहां दिन के दस से शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण शिविर चलेगा. इसी दिन वहां मेननजाइटिस का टीका व मेडिकल कार्ड भी दिया जायेगा. इसके लिए प्रशिक्षत, व्यवस्थापक-समन्वयक की सूची तैयार कर ली गयी है. रांची में 27 अगस्त को हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें रांची के अलावा खूंटी व सिमडेगा के हज यात्री प्रशिक्षण लेंगे. यह प्रशिक्षण शिविर हज हाउस में आयोजित किया गया है. हाजी शौकत अली, काजी उजैर कासमी, हाजी इकबाल, मौलाना अबुबकर, काजी कारी जान मोहम्मद, मौलाना तहजीबुल हसन, कैसर आलम, इबादुल्लाह इकबाल, नसीरउद्दीन फैजी, जियाउल्लाह फैजी, मौलाना असगर मिसबाही, मुफ्ती कमरे आलम, मुफ्ती जियाउल हक प्रशिक्षण देंगे व देखरेख करेंगे.रांची के हज यात्री को 28 से 30 अगस्त तक अंजुमन अस्पताल में टीका व प्रमाण पत्र दिया जायेगा. यह निर्णय राज्य हज कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने की. बैठक में उपस्थित सदस्यों को हज गाइड, पंपलेट सहित अन्य सामग्री दी गयी. बैठक में हाजी जैनुल आबदीन, अनवर शेख, हाजी शौकत अली, डा कासिम, अब्दुल वाहिद खान, महमूद भाई, सचिव नुरुल होदा सहित अन्य उपस्थित थे. कहां-कहां कब है प्रशिक्षण शिविर जमशेदपुर-सरायकेला 17 अगस्त, जामा मसजिद जमशेदपुर. धनबाद व देवघर जामताड़ा, दुमका 23 अगस्त. हजारीबाग होटल आकाशदीप नवाबगंज 24 अगस्त. गिरीडीह : अफताब अस्पताल 24 अगस्त. लोहरदगा व गुमला हाजी हाशिम आवासीय परिसर 25 अगस्त. धनबाद ट्रांसपोर्ट नगर 24 अगस्त. चतरा मदरसा रशीदुल उलूम चतरा 26 अगस्त. कोडरमा मदरसा मदिनुर रसूल जलवाबाग कोडरमा 26 अगस्त. पाकुड,़ बापू पुस्तकालय 26 अगस्त. बोकारो सेक्टर टू डी कला केंद्र 27 अगस्त. रामगढ़ मदरसा मजहरे हसनात गोलपार रामगढ़ 27 अगस्त. पलामू मदरसा, चाईबासा उर्दू लाइब्रेरी, साहेबगंज 28 अगस्त. जामा मसजिद एलसी रोड. लातेहार 28 अगस्त मदरसा खैरुल उलूम बालूमाथ. गिरीडीह 30 अगस्त डुमरी जामा मसजिद. गोड्डा 30 अगस्त टाउन हॉल गोड्डा. रामगढ़ 30 अगस्त, उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल चितरपुर.
BREAKING NEWS
हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
शिविर 17 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा प्रशिक्षत, व्यवस्थापक-समन्वयक की सूची तैयार की गयीतसवीर : सुनील गुप्ता की वरीय संवाददाता रांची. राज्य स्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 अगस्त से किया गया है. यह प्रशिक्षण शिविर 30 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए 21 सेंटर बनाये गये हैं. जहां दिन के दस से शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement