रांची: मोरहाबादी मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में अब रौनक आने लगी है. रविवार को छुट्टी होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मेले में कई स्टॉल लगे हैं. इनमें फर्नीचर, किचन के सामान, कपड़े, कालीन, खिलौने, हैंडीक्राफ्ट आदि के स्टॉल शामिल हैं.
असम एवं सहारनपुर के फर्नीचर लोगों को खूब भा रहे हैं. असम का बांस का सोफा 20 हजार रुपये में उपलब्ध है. साथ ही बांस से बने वाल हैंगिग, कलाकृतियां, ट्रे व फ्लावर पॉट भी खूब आकर्षित कर रहे हैं. सहारनपुर के स्टॉल में राजसी अंदाजवाले फर्नीचर छह हजार से 25 हजार रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं. इसके अलावा सरायकेला-खरसावां के स्टॉल में खादी के वस्त्र बिक रहे हैं. महिलाओं की भीड़ नयी डिजाइन की सलवार सूट व आर्टिफिशयल गहनों के स्टॉल में ज्यादा रही. खाने-पीने के भी कई स्टॉल लगे हैं.
पार्षद सम्मानित हुए
स्वदेशी मेले में रांची के सभी वार्डो के नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विकास भारती विशुनपुर के अशोक भगत उपस्थित थें. पार्षदों ने कहा कि वे रांची को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.