रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा बीआइटी सिंदरी में एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पड़े 45 पदों में मात्र 21 पद ही भर सके. 24 पद फिर खाली रह गये. आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स व दूरसंचार इंजीनियर के दो पद के लिए रिजल्ट जारी नहीं किया है, जबकि मेट्रोलॉजिकल इंजीनियरिंग के छह पद पर एक भी उम्मीदवार का चयन नहीं हुआ है.
आयोग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए एक व तीन अक्तूबर 2019 को साक्षात्कार लिया था. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक, मैकेनिकिल इंजीनियरिंग के 12 पद के विरुद्ध 10 उम्मीदवार का चयन हुआ है. इनमें अनारक्षित में छह, एससी में दो व एसटी में दो पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के आठ पद के विरुद्ध चार का ही चयन हुआ है. अनारक्षित में तीन व एसटी में एक पद शामिल हैं. सिविल इंजीनियरिंग के आठ पद के विरुद्ध दो का चयन हुआ है. इनमें अनारक्षित में दो पद शामिल हैं. केमिकल इंजीनियरिंग के सात पद के विरुद्ध तीन उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इनमें अनारक्षित में एक, एससी में एक और एसटी का एक उम्मीदवार है. माइनिंग इंजीनियरिंग में कुल दो पद में अनारक्षित में एक पद अौर इंफॉर्मेेशन टेक्नोलॉजी के दो पद में अनारक्षित में एक का चयन हुआ है. नियुक्ति प्रक्रिया अक्तूबर 2016 से चल रही थी.