रांची : वर्ष 2018 से 2022 तक सदस्यता अभियान चलाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस की बैठक अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने की. तय किया गया कि 14 जनवरी 2020 के बाद राज्य स्तर पर सदस्यता अभियान को लांच किया जायेगा. उसके बाद प्रमंडलीय स्तर पर अभियान की शुरुआत की जायेगी.
लांचिंग में एआइसीसी के महासचिव सह प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, सह समन्वयक अजय शर्मा समेत सरकार के मंत्री व विधायक शामिल होंगे. सदस्यता अभियान प्रभारी आलोक कुमार दूबे ने बताया कि पांच रुपये शुल्क लेकर सदस्यता अभियान में पार्टी के नये सदस्य बनाये जायेंगे. उनको पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से अवगत कराया जायेगा. शिविर लगा कर भी सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. पार्टी का जनाधार बढ़ाने को लेकर व्यापक रायशुमारी भी की जायेगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, रमा खलखो, भीम कुमार, डॉ राजेश गुप्ता व आभा सिन्हा शामिल थे.