रांची : दि रांची प्रेस क्लब का द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2019-2021) 25 जनवरी को होगा. क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी के 10 सदस्यों का चुनाव किया जायेगा. उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए पंपलेट, पर्चा, होर्डिंग आदि का इस्तेमाल व मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किसी तरह की सभा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. 18 से लेकर 21 जनवरी तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे.
Advertisement
दि रांची प्रेस क्लब का चुनाव 25 जनवरी को
रांची : दि रांची प्रेस क्लब का द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2019-2021) 25 जनवरी को होगा. क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी के 10 सदस्यों का चुनाव किया जायेगा. उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए पंपलेट, पर्चा, होर्डिंग आदि का इस्तेमाल व मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किसी तरह की […]
सेवानिवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश एपी वर्मा को रिटर्निंग अॉफिसर नियुक्त किया गया. उक्त निर्णय क्लब की प्रबंधकारिणी समिति की 30 दिसंबर 2019 को हुई बैठक में लिये गये. निर्णय के अनुसार, बुधवार को (एक जनवरी, 2020) मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. मतदाता सूची में मतदाताओं का क्रमांक उनकी जन्म तिथि के क्रम के अनुसार निर्धारित की गयी है.
सदस्यों का नया परिचय पत्र भी इसी आधार पर जारी किया गया है. इसमें किसी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में सदस्य संशोधन के लिए 10 जनवरी तक सुझाव दे सकते हैं. जरूरत पड़ने पर 12 जनवरी को संशोधित व अंतिम मतदाता सूची जारी की जा सकती है. पूरक मतदाता सूची का प्रकाशन 12 जनवरी को किया जायेगा.
पूरक मतदाता सूची में वैसे सदस्यों के नाम शामिल किये जायेंगे, जो क्लब की बकाया राशि का भुगतान 10 जनवरी तक कर देंगे. बकायेदार सदस्यों की सूची क्लब के सूचना पट्ट पर प्रकाशित की गयी है. 18 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे. हालांकि नामांकन प्रपत्र भरने आदि के लिए समय का निर्धारण रिटर्निंग अॉफिसर के आदेशानुसार होगा.
नामांकन प्रपत्रों की वापसी, जांच, उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 22 जनवरी को होगा. 24 जनवरी को वार्षिक आमसभा होगी. 25 जनवरी को मतदान होने के बाद 26-27 जनवरी को मतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी. महासचिव शंभूनाथ चाैधरी ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नामांकन शुल्क, नामांकन के नियमों, नामांकन प्रपत्र के प्रारूप आदि के बारे में सदस्यों को 16 जनवरी तक अवगत कराया जायेगा.
क्लब के ग्राउंड फ्लोर पर नोटिस बोर्ड पर सूचनाएं प्रकाशित की जायेगी. संबंधित सूचनाएं क्लब की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने चुनावी प्रक्रिया से जुड़े नियमों से अवगत होने के लिए सभी सदस्यों से क्लब के बायलॉज का अध्ययन करने का आग्रह किया.
नामांकन 18 जनवरी से
सत्र 2019-21 के लिए होगा चुनाव, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 12 जनवरी को
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी के 10 सदस्यों का होगा चुनाव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement