जमशेदपुर/रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उम्मीद जतायी कि वर्ष 2020 झारखंड में समृद्धि और खुशहाली लायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक पटल पर सुपर पावर बन कर उभरे, ताकि पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के इंडिया इन-2020 का सपना पूरा हो सके.
Advertisement
संकल्प लें, भाजपा करेगी मजबूत वापसी : रघुवर
जमशेदपुर/रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उम्मीद जतायी कि वर्ष 2020 झारखंड में समृद्धि और खुशहाली लायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक पटल पर सुपर पावर बन कर उभरे, ताकि पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के इंडिया इन-2020 का सपना पूरा हो सके. कहा कि विधानसभा […]
कहा कि विधानसभा चुनाव में आशा के विपरीत परिणाम आये हैं, लेकिन भाजपा मजबूती से वापसी करेगी. ये बातें श्री दास ने बुधवार को एग्रिको स्थित आवास पर कही. वह नववर्ष के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले. रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को नववर्ष पर जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया.
कॉमनमैन था, कॉमनमैन रहूंगा: रघुवर दास
दोपहर तक मुलाकातों के दौर शाम तक जारी रहा. दर्जनों कार्यकर्ता व आमजन अपने नेता के समक्ष भावुक दिखे, लोगों ने कहा कि आज भी आप हमारे सीएम हैं, और हमेशा दिलों में उसी स्थान पर रहेंगे.
इसके जवाब में श्री दास ने कहा कि वे कल भी सीएम थे, आज भी सीएम हैं, सीएम मतलब कॉमन मैन. राजनीतिक व सामान्य जीवन में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं, ऐसी परिस्थितियों से घबराने व निराश होने के बजाय संयमित रह कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना ही जीवन है.
श्री दास ने कहा कि सांगठनिक कार्य व जनता के बीच पार्टी की गतिविधियों जारी रहेगी, विकास कार्यों पर पार्टी हमेशा गंभीर रहेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने सुबह भालूबासा स्थित शीतला माता मंदिर व सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में पूजा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement