संत जेम्स आरसी चर्च लालपुर में रात्रि मिस्सा
रांची : संत जेम्स आरसी चर्च लालपुर में ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने रात्रि मिस्सा की अगुवाई की़ उन्होंने कहा कि हम पुराने साल के लिए प्रभु को धन्यवाद देते है़ं हमें कई बार लगता है यह बुरा था, दुख देने वाला था
फिर भी यह प्रभु का वरदान था, क्योंकि इसकी वजह से हम जिंदगी में आगे बढ़े़ हम प्रार्थना करते हैं कि नये साल में भी प्रभु हमारे साथ रहे़ं गरीब, दुखी, संकट में पड़े और बीमार लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं कि प्रभु उनके जीवन में खुशियां लाये़ं हम अपने देश के लिए प्रार्थना करते हैं कि यहां अमन, चैन, शांति रहे. युवा अच्छाई के रास्ते पर बढ़े़ं हमारी जिंदगी में जो अच्छा है, उसे बेहतर बनाना है और जाे बुरा है उसे छोड़ देना है़
नये गिरजाघर का शिलान्यास : इस अवसर पर आर्चबिशप ने नये गिरजाघर का शिलान्यास भी किया़ पल्ली पुरोहित फादर देवसहाय मिंज ने बताया कि निचले तल्ले पर सभागार होगा़ ऊपरी तल्ले पर बालकनी के साथ चर्च होगा. यह 9,200 वर्गफीट का होगा. इसे एक साल में पूरा करने की योजना है़