कार्यक्रम के संचालन के लिए समिति का गठन
पिस्कानगड़ी : स्वर्णरेखा के उदगम स्थल रानीचुआं में तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव 2020 के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बताया गया कि महोत्सव 12 जनवरी से शुरू होगा. 12 जनवरी विवेकानंद जयंती, 13 जनवरी को कृषि मेला सह किसान प्रदर्शनी व 14 जनवरी को नदी पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मेला का आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक लाल प्रेमप्रकाश नाथ शाहदेव, दौलतराम केसरी, केशव कुमार भगत, अंशुल शरण, आशीष शीतल, अध्यक्ष तपेश्वर केसरी, कार्यकारी अध्यक्ष चूड़ामणि महतो, महामंत्री हेमंत केसरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो बनाये गये. उपाध्यक्ष बजरंग महतो, डॉ साकिर अहमद, शाहिद अहमद, मो हासिम, राजेंद्र महतो, सुरेश साहू, द्वारिका नाथ साहू, दिनेश केसरी, राजेश ठाकुर, मनीष केसरी, अरविंद भगत, संदीप राज व आदित्य केसरी, मंत्री कमलेश केसरी, निशांत कुमार, प्रताप फुलजेंस सिंह, अब्दुल गफ्फार, चंद्रशेखर शर्मा, राहुल चौधरी, कैलाश महतो, दुर्गा महतो, सुरेश महतो, विजय केसरी चुने गये.
कुहासा व पाला से सब्जी की खेती को हो रहा है नुकसान
बेड़ो. बेमौसम बारिश के बाद कुहासा व पाला से आलू, मटर, टमाटर व फ्रेंचबीन की खेती को काफी क्षति पहुंची है. किसान परेशान हैं. अब किसानों को लोन चुकाने की चिंता सताने लगी है.