21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू हुआ महंगा, ममता दीदी ने लगायी रोक

तसवीर : अमित दास की बंगाल से आलू आने पर फिर से लगी रोक राजकुमार , रांची आलू फिर से महंगा हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आलू के झारखंड आने पर रोक लगा दी है. इस कारण कीमत में तेजी आ गयी है. कुछ दिनों पूर्व तक 16 से 20 […]

तसवीर : अमित दास की बंगाल से आलू आने पर फिर से लगी रोक राजकुमार , रांची आलू फिर से महंगा हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आलू के झारखंड आने पर रोक लगा दी है. इस कारण कीमत में तेजी आ गयी है. कुछ दिनों पूर्व तक 16 से 20 रुपये किलो की दर से बिकने वाला यह आलू अब 20 से 24 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इससे उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. डेली मार्केट स्थित थोक दुकान में सोमवार को सादा आलू 15 रुपये व लाल आलू 18 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था. वहीं मंगलवार को यह आलू 17-18 रुपये व लाल आलू 20 रुपये, बुधवार को सादा आलू 20 रुपये व लाल आलू 22 रुपये प्रति किलो की दर से बिका. अचानक आयी इस तेजी से व्यापारी भी परेशान है. उनका कहना है कि बंगाल से आलू का आवक अचानक बंद कर दिये जाने से यह तेजी आ गयी है. बंगाल की सीमा पर सैकड़ों ट्रक आलू फंसा है. बंगाल में आलू की कीमत ना बढ़े इसलिए रोक लगायी गयी है : अरूप राय बंगाल के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने कहा कि राज्य में आलू की कीमत बढ़ रही थी. इस कारण अन्य राज्य में आलू भेजने पर रोक लगा दी गयी है. 28 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में ट्रॉस्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि राज्य में इस वक्त 25 लाख मीट्रिक टन आलू का स्टॉक है. जो नवंबर तक के लिए र्प्याप्त है. 30 नवंबर के बाद नया आलू आना शुरू हो जायेगा.आलू पर 11 अगस्त को बैठक फोरम ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गेनाइजेशन पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष व टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य रविंद्र नाथ कोले ने कहा कि ऐसी शिकायत मिली थी कि राज्य से भारी मात्रा में आलू की तस्करी हो रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि किसी भी कीमत पर आलू की तस्करी नहीं होनी चाहिए और न ही इसे अन्य राज्यों को भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को फोर्स की बैठक में पुन: आलू पर चर्चा की जायेगी कि इस पर रोक जारी रखा जाये या नहीं. बंगाल से किन-किन राज्यों में जाता है आलू झारखंड,बिहार व ओडि़शा झारखंड से जाता है काफी मात्रा में सब्जी रांची . झारखंड से प्रतिदिन काफी मात्रा में सब्जी बंगाल जाता है. ऐसे में यदि राज्य सरकार भी बंगाल की तरह यहां से सब्जी सहित अन्य चीजों के भेजे जाने पर रोक लगा देती है तो दोनों राज्यों के संबंध में खटास बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें