Advertisement
रांची : इवीएम इंजीनियरों पर रखें नजर: झामुमो
रांची : झामुमो की ओर से शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मतगणना में पूर्ण पारदर्शिता एवं सरकारी प्रभाव से मुक्त करने का आग्रह किया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की ओर से भेज गये पत्र में चुनाव आयोग की ओर से निविदा पर नियुक्त इवीएम इंजीनियरों व […]
रांची : झामुमो की ओर से शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मतगणना में पूर्ण पारदर्शिता एवं सरकारी प्रभाव से मुक्त करने का आग्रह किया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की ओर से भेज गये पत्र में चुनाव आयोग की ओर से निविदा पर नियुक्त इवीएम इंजीनियरों व तकनीशियनों के ऊपर कड़ी निगरानी रखने की मांग की गयी है. अगर इवीएम में खराबी की सूचना होती है, तो राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुरक्षित कक्ष में जाने की अनुमति दी जाये.
इवीएम इंजीनियरों, तकनीशियनों और मतगणना में प्रतिनियुक्त अधिकारी के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी जाये. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि इनके पास किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं रहे. प्रत्येक चक्र के मतगणना के बाद राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जाये. इसके बाद अगले चक्र की मतगणना शुरू करायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement