युवा इलेक्ट्रिशियन मनौवर आलम ने बनाया मोबाइल रिमोट कंट्रोलसिर्फ एक मिस्ड कॉल से गाड़ी स्टार्ट व बंद होगी संजीव सिंह, रांची : अब आप अपने मोबाइल फोन से अपनी गाड़ी स्टार्ट व बंद कर सकेंगे. यही नहीं मोबाइल के माध्यम से आप अपनी गाड़ी को चोरी होने से भी बचा सकते हैं. अगर चोर आपकी गाड़ी लेकर भाग रहा है, तो आप अपने मोबाइल से एक मिस्ड कॉल देंगे और गाड़ी बंद हो जायेगी और वह उसी स्थान पर खड़ी हो जायेगी. इस नयी तकनीक का ईजाद किया है, रामगढ़ के एक 26 वर्षीय युवा इलेक्ट्रिशियन मनौवर आलम ने. रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर लाइन पार रहनेवाले मुश्ताक अंसारी के पुत्र मनौवर ने रांची से आइटीआइ का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. वर्तमान में मनौवर एनएच 33 टॉल प्लाजा (रांची-हजारीबाग रोड) में बतौर इलेक्ट्रिशियन काम कर रहे हैं. मनौवर आलम ने बताया कि इस नयी तकनीक की खासियत है कि अगर आप अपनी गाड़ी में चाबी लगा हुआ छोड़ दिये हैं, तो आप अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल कर गाड़ी को लॉक कर सकते हैं. यह मिस्ड कॉल गाड़ी में रखे डिवाइस में फिट किये गये सिम कार्ड में देना होगा. आपकी गाड़ी तब तक स्टार्ट नहीं होगी, जब तक कि आप मिस्ड कॉल नहीं देंगे. चाबी डाल देने के बाद भी बिना मिस्ड कॉल दिये बिना वह स्टार्ट नहीं होगी. इसी प्रकार मिस्ड कॉल देकर गाड़ी बंद भी की जा सकती है. यह डिवाइस अल्टीमेटेड कवरेज एरिया पर ही काम करेगा. जहां तक कवरेज मिलेगा, आप इसका उपयोग कर सकते हैं. इसको किसी मशीन या किसी भी वाहन चाहे वह छोटी या बड़ी हो, सभी में उपयोग किया जा सकता है. सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ी में रखे सिम का नंबर किसी से शेयर नहीं करना होगा. मनौवर का कहना है कि इस मोबाइल रिमोट कंट्रोल के माध्यम से फैक्ट्री में पावर कंट्रोल भी किया जा सकता है. इसे लगाने में लगभग पांच हजार रुपये खर्च आयेंगे. मनौवर की इस खोज से वाहन मालिकों को सहूलियत होगी.
गाड़ी चोरी होने से बचायेगा मोबाइल (लाइफ) तसवीर भी है
युवा इलेक्ट्रिशियन मनौवर आलम ने बनाया मोबाइल रिमोट कंट्रोलसिर्फ एक मिस्ड कॉल से गाड़ी स्टार्ट व बंद होगी संजीव सिंह, रांची : अब आप अपने मोबाइल फोन से अपनी गाड़ी स्टार्ट व बंद कर सकेंगे. यही नहीं मोबाइल के माध्यम से आप अपनी गाड़ी को चोरी होने से भी बचा सकते हैं. अगर चोर आपकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement