रांची : झारखंड में जल्द ही अर्बन मैनेजमेंट एंड टाउन प्लानिंग की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इसके लिए रांची के एचइसी क्षेत्र में बन रहे स्मार्ट सिटी परिसर में झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (JUPMI) का भवन बनकर तैयार है. नगर विकास से जुड़ी शिक्षा शुरू करने की पहल नगर विकास एवं आवास विभाग ने तेज कर दी है.
शुक्रवार को राज्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन स्थित नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जुपमी (JUPMI) की एक्सीक्यूटिव काउंसिल की पहली बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
विभागीय सचिव ने कहा कि संस्थान के सफल संचालन के लिए यहां चलाये जाने वाले कोर्स, उसकी डिग्री, कोर्स की अवधि और कितने सेंटर ऑफ एक्सलेंस होंगे, इसका निर्णय जल्द करें. इसके साथ ही उन्होंने रांची स्मार्ट सिटी के सीइओ को इस संस्थान का कार्यकारी निदेशक अधिसूचित करने का भी निर्देश दिया.
सचिव ने स्मार्ट सिटी के सीइओ के नेतृत्व में एक टीम को जल्द हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) का दौरा करने का भी निर्देश दिया. रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीइओ शशि रंजन ने बताया कि NIUA हैदराबाद की तर्ज पर JUPMI के संचालन के लिए वे आगे बढ़ रहे हैं.
शशि रंजन ने कहा कि इसमें आइआइएम रांची व अन्य संस्थानों से भी सहयोग व मार्ग दर्शन लिया जायेगा. सीइओ ने बताया कि यहां पर पांच सेंटर फॉर एक्सलेंस होंगे, जिसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका बिजनेस मॉडल भी लगभग तैयार हो चुका है.
बैठक में विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह के अलावा स्मार्ट सिटी के सीइओ शशि रंजन, हुडको, मेकॉन और स्कीपा के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जुडको की ओर से उत्कर्ष मिश्रा, सूडा के सहायक निदेशक विनीत कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.