21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

हैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद एवं हैदरनगर क्षेत्र में एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहने से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बुधवार को हड़ताल का असर बीपीएमयू के अलावा स्वास्थ्य उप केंद्रों पर भी दिखा. एनआरएचएम कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि […]

हैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद एवं हैदरनगर क्षेत्र में एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहने से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बुधवार को हड़ताल का असर बीपीएमयू के अलावा स्वास्थ्य उप केंद्रों पर भी दिखा. एनआरएचएम कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि हड़ताल को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. उन्होंने हड़ताली कर्मियों से आग्रह किया है कि वह स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान न डालें. इधर, एनआरएचएम इंप्लाइज एसोसिएशन के हुसैनाबाद अनुमंडल अध्यक्ष मृगेंद्र कुमार व सचिव गीता कुमारी ने कहा कि उनकी मांगें वाजिब है. मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें