रांची : रिम्स में किचन के सामने स्थित जेनरेटर रूम के बाहर बुधवार की रात करीब दो बजे आग लग गयी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटें तेज होने से सामने पड़े प्लास्टिक के कचरे में भी आग लग गयी.
केबल वायर भी जलने लगा. आग की सूचना पर निजी सुरक्षाकर्मी व सैफ के जवान मौके पर पहुंचे. करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. सूत्रों का कहना था कि अगर थोड़ी भी देर होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. रिम्स किचन के समीप ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी व कुछ कर्मचारी जेनरेटर रूम के बाहर ही आग जला कर ताप रहे थे. तभी अचानक आग लग गयी.
साफ-सफाई का रखें ख्याल, वरना बंद होगा कैंटीन : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने पेइंग वार्ड के कैंटीन संचालक को कैंटीन में साफ-सफाई नहीं रखने पर कैंटीन बंद करने की हिदायत दी है. निदेशक गुरुवार को पेइंग वार्ड में भर्ती रिम्स के अधिवक्ता एके सिंह को देखने गये थे.
उनसे मिलने के बाद वह कैंटीन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. वहां गंदगी देख कर कैंटीन संचालक को बुलाया व दिशा-निर्देश दिया. निदेशक ने कहा कि कैंटीन में लोग व्यवस्था और साफ-सफाई को देखकर ही खाना खाने पहुंचते हैं, लेकिन अगर गंदगी रहेगी, तो लोग कैसे आयेंगे. इसके बाद कैंटीन संचालक ने आश्वस्त किया कि दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी.