Advertisement
रांची : सहायक कमांडेंट को चुनाव कार्य से हटाया गया
रांची : विधानसभा चुनावों के लिए झारखंड आयी सीआरपीएफ की सी-222 कंपनी के सहायक कमांडेंट राहुल सोलंकी को चुनाव कार्य से हटा दिया गया है. इनके खिलाफ विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई होगी. इन्होंने रांची पुलिस द्वारा खेलगांव में आठ दिसबंर की रात उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था पर सवाल खड़े किये थे. जो जांच में […]
रांची : विधानसभा चुनावों के लिए झारखंड आयी सीआरपीएफ की सी-222 कंपनी के सहायक कमांडेंट राहुल सोलंकी को चुनाव कार्य से हटा दिया गया है.
इनके खिलाफ विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई होगी. इन्होंने रांची पुलिस द्वारा खेलगांव में आठ दिसबंर की रात उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था पर सवाल खड़े किये थे. जो जांच में सही नहीं पायी गयी. कमांडेंट खुद बूटी मोड़ के समीप होटल रॉयल इन के कमरा नंबर 104 में आराम करने चले गये थे. वहीं उन्होंने कुव्यवस्था की बात कहकर चुनाव आयोग से शिकायत कर दी थी. इस संबंध में जोनल आइजी नवीन कुमार सिंह ने चुनाव आयोग को जांच रिपोर्ट भेजी थी.
जांच में यह पाया गया कि उक्त सीआरपीएफ की कंपनी सोनुआ (चाईबासा) से बोकारो के लिए चली थी. लेकिन समय ज्यादा हो जाने की वजह से सीआरपीएफ टीम रात करीब 11 बजे खेलगांव पहुंची थी. सदर डीएसपी और सार्जेंट ने खेलगांव में उनके रहने की व्यवस्था की थी.
उनको साफ वाटर कैनन के जरिये पानी उपलब्ध कराया गया था. जबकि सहायक कमांडेंट के आग्रह पर उन्हें रांची पुलिस ने होटल में एक कमरा भी दिलाया था. वे जवानों को छोड़कर खुद होटल में चले गये थे. जबकि अगले दिन इन्होंने कुव्यवस्था की बात कहते हुए आयोग को रिपोर्ट कर दी थी.
लेकिन इसकी शिकायत एसएसपी या डीसी किसी को शिकायत नहीं की गयी. कहा कि देर होने की वजह से शिकायत नहीं की. फिर उनसे पूछा गया कि जब रांची पुलिस आपके लिए रात में होटल मेंं रूम की व्यवस्था कर सती है तो पानी की व्यवस्था क्यों नहीं करती. इस पर वे कोई जवाब नहीं दे सके. सीआरपीएफ के सेक्टर आइजी संजय आनंद लाटकर भी रांची में थे. नोडल अधिकारी भी रांची में थे. लेकिन सहायक कमांडेंट ने किसी से संपर्क नहीं किया. बोकारो एसपी ने भी रिपोर्ट दिया कि सुरक्षा कारणों से पूर्व निर्धारित रूट को अंतिम क्षणों में बदल दिया गया था. इस वजह से रूट बताने वाले अफसर को थोड़ा कंफ्यूजन हुआ.
लेकिन बाद में नोडल ऑफिसर ने सहायक कमांडेंट से बात कर उनका कंफ्यूजन दूर किया. इसके बाद यह कंपनी समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंच गयी. सी-222 कमांडेंट ने इसकी जानकारी उन्हें दी थी. पूरे घटनाक्रम में यह बात सामने आयी कि सहायक कमांडेंट राहुल सोलंकी ने समय पर समस्याओं को लेकर सीनियर अधिकारियों से बात नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement