ध्यानाकर्षणविधानसभा में सरकार ने दिया जांच का आदेश, विधायक पौलुस सुरीन ने उठाया था 112 एकड़ जमीन जमीन हस्तांतरण पर सवालवरीय संवाददाता, रांची.खूंटी में आदिवासियों की जमीन के अवैध हस्तांतरण से संबंधित मामले की जांच उपायुक्त करेंगे. इसकी घोषणा संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने विधानसभा में विधायक पौलुस सुरीन के सवाल पर की. उन्होंने कहा कि जांच कमेटी में विधानसभा के सदस्य भी रहेंगे. श्री सुरीन ने ध्यानाकर्षण सूचना लाकर खूंटी में अवैध रूप से हस्तांतरित की गयी 112 एकड़ जमीन पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि इसमें बड़े माफिया सक्रिय हैं. इसकी सीबीआइ से जांच करायी जाये. विधायक बंधु तिर्की ने भी इसका समर्थन किया. ध्यानाकर्षण सूचना लाकर विधायक बंधु तिर्की ने पथ निर्माण विभाग में अनुसूचित जनजाति के अभियंताओं की प्रोन्नति की सूची सरकार से उपलब्ध कराने का आग्रह किया. विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा, जामताड़ा और देवघर में हुई बरसा कुमारी, भगवान मंडल की हत्या की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने का आग्रह किया. कहा गया कि इसमें पुलिस अधिकारी भी संलिप्त हैं. इस पर सरकार की ओर से मामले की जांच सीआइडी के एसपी रैंक के अधिकारी से कराने की बात कही गयी. विधायक जगन्नाथ महतो ने तेलो को प्रखंड बनाने की मांग की. वहीं अरूप चटर्जी ने चिटफंड कंपनियों की ठगी के शिकार निवेशकों की राशि वापस कराने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया. विधायक गीता कोड़ा ने टेट रिजल्ट की गड़बड़ी को दूर कर फ्रेश रिजल्ट निकालने का आग्रह किया. विधायक विनोद ने प्रवासी मजदूरों के लिए जारी किये गये रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त करने का सवाल उठाया. इस पर मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि राज्य के 39 लाख नरेगा मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इसके अलावा तीन लाख और लोगों को रजिस्टर्ड किया गया है. यदि इनकी मौत राज्य के बाहर होती है, तो इन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजे का भुगतान किया जायेगा.आइजी करेंगे पौलुस के धमकी मामले की जांचचंद्रकांत गोपालका की ओर से विधायक पौलुस सुरीन पर लगाये गये धमकी की जांच आइजी करेंगे. विधानसभा में श्री सुरीन के सवाल पर संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र सिंह ने यह बात कही. श्री सुरीन ने कहा कि गोपालका झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने आदिवासी जमीन को हड़पा है. इसे लेकर उनकी ओर से विधानसभा में सवाल भी उठाये गये हैं.
BREAKING NEWS
आदिवासियों की जमीन का अवैध हस्तांतरण, उपायुक्त करेंगे जांच (विधानसभा)
ध्यानाकर्षणविधानसभा में सरकार ने दिया जांच का आदेश, विधायक पौलुस सुरीन ने उठाया था 112 एकड़ जमीन जमीन हस्तांतरण पर सवालवरीय संवाददाता, रांची.खूंटी में आदिवासियों की जमीन के अवैध हस्तांतरण से संबंधित मामले की जांच उपायुक्त करेंगे. इसकी घोषणा संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने विधानसभा में विधायक पौलुस सुरीन के सवाल पर की. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement