रांची : बहुमंजिली इमारत में लगी आग के बीच 11 लोगों की जान बचाने वाले दमकलकर्मी राजेश शुक्ला को लोग असल जिंदगी का ‘हीरो’ बता रहे हैं. बचाव अभियान के दौरान घायल होने के बावजूद वह लोगों को बाहर निकालने में जुटे रहे. मूल रूप से रांची के रहनेवाले शुक्ला फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्ला ने कहा कि धुएं से भरे गलियारों से गुजर कर वह करीब 12 बार इमारत के अंदर गये़ अंत में सांस लेने वाले उपकरण की गैस भी खत्म हो गयी़ धुएं में ज्यादा देर रहने से सिर में तेज दर्द हो रहा था़ वहीं, पैर भी जख्मी हो गया़ यह अग्निकांड भयानक था़
जहरीली गैस से भरी इमारत
एनडीआरएफ के दल ने कहा कि जब उसके सदस्य वहां पहुंचे तो इमारत में जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरी थी. कुछ खिड़कियां सील भी थीं. एक ही बड़ा कमरा था, जिसमें अधिकतर मजदूर सो रहे थे और वहां हवा के आने-जाने के लिए केवल एक स्थान था.